7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public holiday update: इन जिलों में अब 13 नवंबर को नहीं 20 नवंबर को होगा सार्वजनिक अवकाश, मतदान की तारीख भी बदली

Public holiday कानपुर में 13 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें जिले के कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे। इसकी जानकारी जिले के सभी विभागों के अध्यक्षों को दी गई है।

2 min read
Google source verification
13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश

public holiday उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल गई है। अब यह चुनाव 20 नवंबर को होगा। भारतीय जनता पार्टी की डिमांड पर इलेक्शन कमीशन ने तारीख में बदलाव किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश की तिथि भी बदल जाएगी। अब 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जाएगी। पहले कानपुर के सीसामऊ में आगामी 13 नवंबर मतदान होना था। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त, श्रम आयुक्त, प्रबंध निदेशक केस्को, लीड बैंक मैनेजर को दी गई है। सार्वजनिक अवकाश सवेतन रहेगा इस दौरान किसी की वेतन में कटौती नहीं होगी। इसी के साथ बैंक, कॉलेज, स्कूल आदि बंद रहेंगे। विधानसभा के उपचुनाव 2024 कानपुर के सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी में हो रहे हैं। जहां 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे ।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का दौरा, बोले- डेढ़ साल की बातचीत के बाद चीन के साथ हुआ समझौता

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि UP By Election 2024 सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 213 का उपचुनाव-2024 के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक ने जानकारी दी है। जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग किया है।

राज्यपाल के आदेश पर सार्वजनिक अवकाश

विज्ञप्ति में भारत सरकार की विज्ञप्ति का भी जिक्र किया गया है। इन्हीं आदेशों के अनुसार राज्यपाल ने विधानसभा उप निर्वाचन 2024 से संबंधित जनपद में चुनाव मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान जिले के कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि 13 नवंबर बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन्हें भी सूचित किया गयाप्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट कमिश्नर कानपुर नगर, मंडलियुक्त कानपुर मंडल, कानपुर श्रम आयुक्त, प्रबंध निदेशक केस्को, नगर आयुक्त कानपुर नगर, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक मैनेजर बैंक आफ बडौदा को भी सूचित किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग