31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की मृतक शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात, शाहिद घोषित करने की मांग का समर्थन

Rahul Gandhi meets deceased family Shubham Dwivedi कानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की।‌ उन्होंने घटनाक्रम के विषय में जानकारी प्राप्त की मृतक परिजनों की शहीद घोषित करने की मांग का समर्थन किया है। ‌

2 min read
Google source verification

Rahul Gandhi meets deceased family Shubham Dwivedi पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने के लिए राहुल गांधी कानपुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने शुभम द्विवेदी की फोटो के सामने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मृतक की पत्नी और परिजनों के साथ बातचीत की बिलख रही पत्नी को ढांढस बंधाया।‌ मुलाकात के संबंध में मृतक शुभम द्विवेदी के भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी को शाहिद का दर्जा देने की मांग की गई। राहुल गांधी ने उनकी मांग का समर्थन किया। ‌इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: ‌ खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे राहुल गांधी ने आज पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एशान्या ने बताया कि हिंदू सुनने के बाद गोली मारी गई है। रोती बिलखती एशान्या को राहुल गांधी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सहित की मांग पर भी उन्होंने कहा कि संबंध में प्रधानमंत्री से बातचीत होगी पत्र लिखेंगे। ‌

राहुल गांधी ने शहीद की मांग का समर्थन किया

राहुल गांधी से मुलाकात के संबंध में शुभम द्विवेदी के भाई सौरव द्विवेदी ने बताया कि आज देश के अंदर सभी को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होने का समय है।‌ हिंदू हो या मुसलमान आतंकवाद से कोई भी नहीं बचेगा। देश के मुसलमान को भी सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए। मुसलमान यदि यह सोचता है कि उनका घर नहीं जलेगा तो गलत है। आतंकवाद से कोई भी नहीं बचेगा। ‌पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे। ‌

Story Loader