
Raids in search of BJP leader who rescued accused from police custody
कानपुर. जिले में वांटेड अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़वाने वाले बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया अब खुद फरार हो गए हैं। पुलिस हिस्ट्रीशीटर अपराधी मनोज सिंह की तलाश में तो छापेमारी कर ही रही है लेकिन साथ में अब बीजेपी नेता की तस्वीर भी पुलिस ने शेयर कर दी है और लोगों ने सूचना देने की अपील है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सीएम योगी कई बार बोल चुके हैं कि प्रदेश में अपराधी जेल के अंदर होंगे या राज्य के बाहर होंगे लेकिन वहीं बीजेपी के नेता एक हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए पुलिस से ही भिड़ गए।
गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और बलात्कार जैसे 34 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बीजेपी नेता नारायण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 308 जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। जब बीजेपी जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन की पार्टी में वांटेड अपराधी मनोज सिंह आया था, जिसे पुलिस ने मौका मिलते ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जब मनोज को जीप में बैठाकर ले जाने लगी तभी सत्ता के नशे में चूर पार्टी के नेताओं ने जबरन मनोज को पुलिस की गिरफ्त से छुड़वा लिया। इसके बाद हाईवे पर बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। सत्ताधारी नेताओं के सामने पुलिस हमेशा की तरह इस बार भी लाचार ही नजर आई।
बीजेपी नेता की पार्टी में मौजूद था हिस्ट्रीशीटर अपराधी
कोरोना महामारी के दौर में सभी नियमों को ताक पर रखकर कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में उस्मानपुर के एक गेस्टहाउस में बीजेपी के दक्षिण जिला मंत्री नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन की पार्टी बड़ी धूमधाम से चल रही थी। इस बीच पार्टी में शामिल होने के लिए कानपुर का वांटेड अपराधी और हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह पहुंच गया। कानपुर पुलिस जिस अपराधी को पूरे जिले में नहीं तलाश कर पाई वो बीजेपी नेता की पार्टी में मौजूद था और इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई, जिसके बाद नौबस्ता थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मनोज सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया।
Published on:
03 Jun 2021 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
