19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिवॉल्वर ‘प्रहार’ की बढ़ी मांग, केवल सात दिनों में 500 बुक, एक और बनाने की हो रही तैयारी

- एसएएफ (SAF) जल्द ही एक और रिवॉल्वर लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

2 min read
Google source verification
Revolver prahar

Revolver prahar

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
कानपुर. हाल में लॉन्च की गई रिवॉल्वर 'प्रहार' (Prahar) की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। सात दिनों के अंदर इसके 500 ऑर्डर हो चुके हैं और यह संख्या और भी बढ़ने वाली है। चार जनवरी से इसकी डिलेवरी भी शुरू कर दी गई है। अंतरर्राष्ट्रीय विशेषताओं वाली रिवॉल्वर बीती एक जनवरी को कानपुर में लघु शस्त्र निर्माणी (SAF) द्वारा लॉन्च की गई थी। एसएएफ जल्द ही एक और रिवॉल्वर लॉन्च करने की तैयारी में हैं। फिलहाल 'प्रहार' की कीमत 71000 रुपए रखी गई है। 28 फीसदी जीएसटी इसमें अलग से लगेगा। निर्माणी के महाप्रबंधक एके मौर्य ने रिवॉल्वर के निम्म विशेषताए बताई हैं-

ये भी पढ़ें- शस्त्र लाइसेंस कैसे मिलेगा, जानें नियम व आवेदन की पूरी प्रक्रिया

- पकड़ने के लिए इसकी ग्रिप वुडेन और प्लास्टिक में दी गई है।

- 50 मीटर की दूरी तक मार गिरा सकती है यह रिवॉल्वर

- इसका वजन 750 ग्राम है।

- खास सिरैमिक पेंट से इसे पेंट किया गया है। दोहरी सेराकोटेड सतह की गई है।

- काली व टाइटेनियम में इसके सिलिंडर बनाए गए हैं।

- प्रहार की मारक क्षमता देश में अब तक बनी सिविल रिवॉल्वर्स से दोगुनी से भी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने की अब न्यूनतम उम्र होगी 21, फुटकर बिक्री पर लगेगी रोक

- इसकी ओवरऑल लेंथ 177.6 एमएम है। .32 कैलिबर है।

- यह दो मॉडलों में लॉन्च की गई थी।

- इसे अंतरराष्ट्रीय रिवाल्वर 'वेब्ले स्काट' का कॉम्पटीटर बताया जा रहा है।

इन्होंने प्रहार को किया डिजाइन-
एक जनवरी को हुए लॉन्चिंग कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक तुषार त्रिपाठी, रोली वर्मा, कार्यप्रबंधक आरके मिश्रा, संयुक्त महाप्रबंधक आलोक वाजपेयी, पवन कुमार के अतिरिक्त अभय मिश्रा व तमाम अन्य डीलर भी मौजूद रहे। प्रहार का डिजाइन लंदन की क्रेनफील्ड विश्वविद्यालय के डीसीएम कॉलेज से डिजाइन में एमएससी करने वाले निर्माणी अधिकारी पवन कुमार ने तैयार किया है।