1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की फरार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानें आठ के नाम जिन पर घोषित किया गया इनाम

Reward announced on 8 criminals in Kanpur कानपुर में आठ फरार अभियुक्तों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। जिनमें सात एक ही मामले के आरोपी है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की दक्षिण जोन ने यह कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

Reward announced on 8 criminals in Kanpur कानपुर में फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे अपराधी जो फरार हैं। उनके ऊपर इनामी राशि घोषित की गई है। इनमें अधिकांश धमकी, मारपीट, धोखाधड़ी आदि के मामले शामिल है। आईपीसी की धारा 147, 420, 467, 468, 471, 423, 504, 506, 384, 342 में अंकित अपराध संख्या 205/2025 के आरोपी है। जिन पर 20-20 हजार रुपए की इनामी राशि घोषित की गई है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त अपराध संख्या में एक और आरोपी शामिल है।

इन पर घोषित किया गया इनाम

उत्तर प्रदेश के दक्षिण जोन पुलिस कानपुर कमिश्नरेट ने दक्षिण जोन के 8 अपराधियों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जिनमें रामप्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह बूढ़पुर मछरिया नौबस्ता, राहुल सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी मछरिया नौबस्ता, दीपक जादौन पुत्र हनुमान सिंह निवासी ए ब्लॉक किदवई नगर नौबस्ता, श्रोत गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी कुली बाजार थाना बादशाही नाका कानपुर, नारायण भदौरिया पुत्र अशोक सिंह साइट नंबर दो कानपुर नगर, अनूप शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला निवासी अमरूद मंडी तिराहा नवाबगंज थाना नवाबगंज कानपुर शामिल है।

इनके ऊपर भी घोषित किया गया इनाम

इसके साथ ही अपराध संख्या 205/2025 के ही आरोपी संजय उपाध्याय पुत्र जीवनलाल निवासी नवाबगंज थाना नवाबगंज हैं। इसके साथ ही अपराध संख्या 189/2025 के आरोपी दमन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी डी ब्लॉक श्याम नगर चकेरी कानपुर शामिल है। उपरोक्त सभी के ऊपर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।