29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संघ प्रमुख मोहन भागवत वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आगामी 9 अक्टूबर को नाना राव पार्क में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आईआईटी के प्रोफेसर के भी शामिल होने का प्रोग्राम है। इसके अतिरिक्त मंत्री, सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर अनुसूचित और पिछड़े वर्ग के लोगों को विशेष रूप से बुलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
संघ प्रमुख मोहन भागवत वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

संघ प्रमुख मोहन भागवत वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

संघ प्रमुख मोहन भागवत बाल्मीकि जयंती के अवसर पर कानपुर आ रहे हैं। आरएसएस द्वारा कानपुर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों को संघ की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। कानपुर प्रांत इकाई की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सांसद, विधायक के साथ विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति, आईआईटी प्रोफेसर व जागरूक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिख धर्म गुरुओं के साथ बौद्ध भिक्षु, अनुसूचित जातियों के विचारक और डॉक्टर को भी आमंत्रित किया गया है। नाना राव पार्क फूल बाग में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में बैठक कर अधीनस्थों को निर्देशित किया है।

वाल्मीकि जयंती के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कानपुर आ रहे हैं। 3 दिनों तक कानपुर में उनके रहने का प्रोग्राम है। दो जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसमें रविवार को नाना राव पार्क में जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम शामिल है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में लाना और उन्हें संघ की विचारधारा के विषय में जानकारी देना है। इस विषय में काफी पहले ही तैयारी कर ली गई थी। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को आमंत्रित किया गया है।

वाल्मीकि जयंती पर होगा कार्यक्रम

नाना राव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ आईआईटी के प्रोफेसर को भी बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त मंत्री, सांसद, विधायकों के भी आने का कार्यक्रम है। अनुसूचित और पिछड़े वर्ग के जागरूक लोगों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया। मोहन भागवत 9 अक्टूबर को ही शाम बीएसएसडी डिग्री कॉलेज नवाबगंज के शताब्दी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम को देखते हुए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संघ प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। जिसके अंतर्गत सारी तैयारियां की गई हैं। 10 अक्टूबर को भी कानपुर में ही रहने का प्रोग्राम है।