21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ सख्त : एक परमिट पर चल रहे दो टेंपो धरे गए, फिटनेस में हुआ खुलासा

शहर में एक परमिट में दो टेंपों व ऑटो बेधड़क चल रहे है, जिन पर लगाम कसने वाला कोई नहीं है.

2 min read
Google source verification
kanpur

आरटीओ सख्त : एक परमिट पर चल रहे दो टेंपो धरे गए, फिटनेस में हुआ खुलासा

कानपुर। शहर में एक परमिट में दो टेंपों व ऑटो बेधड़क चल रहे है, जिन पर लगाम कसने वाला कोई नहीं है. इस मामले को खुलासा बुधवार को उस वक्‍त हुआ, जब पनकी स्थित न्यू ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में एक ही नंबर व एक ही परमिट के दो टेंपो फिटनेस के लिए पहुंच गए. उसके बाद आगे हुआ क्‍या, आइए जानें विस्‍तार से.

बुधवार को फिटनेस कर रहे आरआई रमेश श्रीवास्तव ने दोनों टेंपों के नंबर प्लेट देखे तो उनको समझते देर नहीं लगी. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी एआरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय को दी. इस दौरान एक टेंपों का चालक मौका देख वहां से फरार हो गया. हालांकि कुछ देर तक उसकी मौके पर छानबीन की गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका.

ऐसा था पूरा मामला
इस पूरे मामले के बारे में एआरटीओ प्रभात पांडेय ने बताया कि पनकी स्थित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के पास फिटनेस कराने के लिए यूपी 78 बीटी 0411 की दो टेंपो एक साथ खड़ी देखकर आरआई टेक्निकल रमेश चंद्र श्रीवास्तव चकरा गए. मौके पर पहुंचकर उन्‍होंने मामले की जांच की, तो दोनों टेंपों में रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही पाया गया.

चेसिस नंबर भी मिला एक
इतना ही नहीं, दोनों टेंपों के चेसिस नंबर की जांच की गई तो एक टेंपों का चेसिस नंबर जेएस112007सी010292 पाया गया. जोकि रिकार्ड से मिल रहा था. दूसरे टेंपों के चेसिस नंबर 05463 पाया गया. जोकि चेसिस में जोड़ा गया था. डिपार्टमेंट रिकार्ड से वह मेल नहीं खा रहा था. दोनों की टेपों को कब्जे में लेकर अर्मापर थाने में बंद करा दिया गया. एआरटीओ के मुताबिक जो टेंपों फर्जी पाई जाएंगी. उसे कबाड़ में निलाम करा दिया जाएगा.

ऐसा कहना है आरआई का
पूरे मामले के सामने आने के बाद आरआई रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि अब जांच का दौर सख्‍ती के साथ आगे भी जारी रहेगा. इस तरह से धोखाधड़ी करना लोगों के लिए आसान नहीं होगा. इसके लिए ऐसे ही औचक निरीक्षण समय-समय पर किए जाते रहेंगे.