10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो जाएं अलर्ट, सर्वर डाउन का खेल बता कहीं आपको भी आरटीओ से न लौटा दिया जाए वापस

जी हां, आप भी अगर अपना डीएल बनवाने आरटीओ जा रहे हों तो अलर्ट हो जाइए. कहीं आपके साथ भी ये खेल न हो जाए जैसा कि शुक्रवार को यहां आने वाले आवेदकों के साथ हुआ.

2 min read
Google source verification
Kanpur

हो जाएं अलर्ट, सर्वर डाउन का खेल बता कहीं आपको भी आरटीओ से न लौटा दिया जाए वापस

कानपुर। जी हां, आप भी अगर अपना डीएल बनवाने आरटीओ जा रहे हों तो अलर्ट हो जाइए. कहीं आपके साथ भी ये खेल न हो जाए जैसा कि शुक्रवार को यहां आने वाले आवेदकों के साथ हुआ. दरअसल आरटीओ में सर्वर डाउन होने की वजह से लर्निंग डीएल बनवाने आए 200 से ज्यादा आवेदकों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं आरआई ने आवेदकों का मैनुअल टेस्ट लेने की बजाय दूसरे दिन आने की बात कह सभी को वापस लौटा दिया. इनमें से दर्जनों आवेदक तो घंटों लाइन में पसीना बहाने के बाद फोटो भी खिंचवा चुके थे. वहीं दूसरी ओर दलालों के माध्यम से आने वाले आवेदकों का देर शाम लर्निंग डीएल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया.

ऐसा है नियम
यूपी सरकार ने आरटीओ से दलालों का वर्चस्व कम करने के लिए दो माह पूर्व ही सभी आवेदन व पेमेंट ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन अशिक्षित लोगों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने नियमों में कुछ बदलाव भी किए. इसके अंतर्गत ऐसे आवेदकों का टेस्ट मैनुअल भी कराने का नियम बनाया गया है, जो आवेदक कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. उनका टेस्ट आरआई मैनुअल भी ले सकता है.

इस स्‍थिति में भी जरूरत पड़ती है इसकी
वैसे सिर्फ यही नहीं, ये मैनुअल टेस्‍ट एक और स्‍थिति में मददगार साबित होता है. वह होता है सर्वर डाउन की स्‍थिति में. ऐसे में कम्‍प्‍यूटर को छोड़कर मैनुअली टेस्‍ट लेकर आवेदक का काम पूरा किया जा सकता है. ताकि बिना समय बर्बाद करे आवेदक की जिम्‍मेदारी को भी पूरा किया जा सके.

ऐसा चल रहा था काम
वहीं बीते दिन जहां एक तरफ सैकड़ों आवेदक आरटीओ में परेशान घूम रहे थे, दूसरी ओर एआरटीओ समेत कई अधिकारी माननीय की आवभगत में लगे हुए थे. वहीं लर्निंग डीएल का टेस्ट न होने की वजह से परेशान सैकड़ों आवेदकों को कार्यालय में सही जानकारी देने वाला तक कोई नहीं था. इस वजह से आवेदक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक टेस्ट होने के इंतजार में पसीना बहाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और आखिर में उनको मायूस होकर वहां से लौटना पड़ा.