9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूक्रेन से घर पहुंचे फरहान की खुशी का ठिकाना नहीं, परिजन ने केंद्र व प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद

यूक्रेन से घर पहुंचने पर फरहान का मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। इस दौरान फरहान के परिवार वालों ने योगी और मोदी सरकार को धन्यवाद दिया। यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था। जहां वह पांचवें वर्ष का छात्र है। रूट ट्रेन के बीच युद्ध के कारण उसे पढ़ाई बीच में छोड़ कर आना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
यूक्रेन से घर पहुंचे फरहान की खुशी का ठिकाना नहीं, परिजन ने केंद्र व प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद

patrika

यूक्रेन से घर वापसी पर परिवार में खुशी का माहौल है। आने में कितनी दिक्कत हुई कहां कहां जाना पड़ा। सब कष्टों को भूल अपने परिवार के बीच पहुंचा फरहान खुश है।।साथ ही अपने साथियों के लिए चिंतित हो रहा है। बातचीत के दौरान फरहान ने बताया कि वह यूक्रेन के टेरनोपिल नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। यह उसका पांचवा चाल है। रूस और यूक्रेन की लड़ाई के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर भागना पड़ा। इधर फरहान के घर वापस आने पर घर वालों ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि जब तक भारत में पहुंचा तब तक घर में चिंता थी। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को फरहान को सुरक्षित लाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने उनकी खुशियां वापस कर दी।

फरहान निवासी हरदलमऊ संडीला हरदोई ने बताया कि वह यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर तक अपने खर्च पर आया था। रोमानिया बॉर्डर से दिल्ली एयरपोर्ट और फिर घर तक आने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई थी। फरहान ने बताया कि वह 1 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां से उसे यूपी भवन ले जाया गया। दिल्ली में मिलने के लिए हेल्थ मिनिस्टर आए थे और उनका हालचाल लिया।

यह भी पढ़ें

पीपीएफ, एनपीएस, एसएसवाई में नहीं जमा किया न्यूनतम धनराशि तो होगा नुकसान, लगेगा जुर्माना, जाने पूरी योजना

बातचीत के दौरान फरहान के पिता शमी अहमद सिद्दीकी ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने फरहान के आने का खर्च उठाया है। जिससे उन्हें काफी राहत मिली है। रोमानिया से भारत तक का खर्च केंद्र सरकार ने उठाया है। वहीं दिल्ली से फरहान के गांव तक का खर्च राज्य सरकार ने वाहन किया है। परिजन ने फरहान के घर पहुंचने पर मुंह मीठा कराया।