
Covid Third Wave: वैक्सीनेशन ने संक्रमण का खतरा किया कम, IIT कानपुर के वैज्ञानिक का दावा, तीसरी लहर की आशंका बेहद कम
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना तीसरी लहर (Covid Third Wave) को लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur Scientists) के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल (IIT Scientist Manindra Agrawal) ने काफी हद तक राहत दी है। प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर नई स्टडी की है, जिसके आधार पर उनका कहना है कि वैक्सीनेशन ने तीसरी लहर का खतरा और भी कम कर दिया है। इससे अब संक्रमण (Corona Sankraman) लगातार कम होता जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है।
अक्टूबर तक देश में रहेंगे 15 हजार केस
उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य लगभग कोविड संक्रमण से मुक्ति की तरफ बढ़ रहा हैं। यह भी बताया कि तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण रहेगा, इसलिए अक्टूबर माह तक देश में 15 हजार के करीब संक्रमित केस रहेंगे। प्रो. अग्रवाल ने अक्तूबर तक रिपोर्ट जारी की है। प्रोफेसर का दावा है कि अक्तूबर तक यूपी, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में केसों की संख्या इकाई अंक तक पहुंच जाएगी।
अस्पतालों से छः गुना ज्यादा होम आइसोलेशन में ठीक हुए कोरोना मरीज
बताया कि अस्पतालो की तुलना में छह गुना से अधिक कोरोना रोगी घर में होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं। कानपुर में कोरोना से 82906 लोग संक्रमित हुए हैं। 80991 कोरोना रोगी ठीक हो गए। ठीक होने वाले रोगियों में 69616 ने घर में स्वास्थ्य लाभ पाया। सिर्फ 11375 रोगियों ने अस्पताल में इलाज कराया। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि नगर में अब 11 कोरोना एक्टिव केस ही बचे हैं।
Published on:
23 Aug 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
