9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो युवक ने पेट्रोल डाल लगा दी आग और वहां से चला गया, मचा हड़कंप

Youth set Scooty on fire कानपुर में एक युवक ने स्कूटी स्टार्ट न होने के कारण उसमें आग लगा दी और मौके से चला गया।‌ यह देख हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अब पुलिस घटना की जांच कर रही है। ‌

2 min read
Google source verification
युवक ने स्कूटी में लगा दी आग

कानपुर में एक युवक ने स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब ऊंची ऊंची आग की लपटें उठने लगी तो मौके से चला गया।‌ सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। उसमें कुछ भी नहीं बचा था। इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि स्कूटी स्टार्ट न होने के कारण युवक वहीं पर जला दिया और चला गया। मामले की जांच की जा रही है। कानून और व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: एसपी ने दरोगा के खिलाफ सीओ को दिए जांच के निर्देश, एंटी करप्शन टीम ने किया था गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक-एक में पार्क के निकट अचानक एक युवक ने अपनी स्कूटी में आग लगा दी। इसके पहले वह काफी देर से स्कूटी को स्टार्ट कर रहा था। लेकिन जब स्टार्ट नहीं हुई तो उसने गुस्से में पास की दुकान से पॉलिथीन खरीदी। जिसके सहारे पेट्रोल टैंक में आग लगा दी। इसके पहले कि मौके पर मौजूद लोग पूछताछ करते। युवक भाग निकला। घटना की जानकारी गोविंद नगर थाना पुलिस को दी गई।

सीसीटीवी फुटेज से युवक की जा रही पहचान

मौके पर पहुंची गोविंद नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से बातचीत की। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी स्टार्ट न होने के कारण युवक ने आग लगाई है। गाड़ी का नंबर पूरी तरह जल गया है। अब चेचिस की मदद से स्कूटी के मालिक के विषय में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इधर लोगों में चर्चा है कि स्कूटी चोरी की हो सकती है। स्टार्ट न होने पर आग के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच पर लोगों की निगाह टिकी हुई है। ‌