8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News : बिठूर से गंगा बैराज बोट क्लब तक क्रूज और सी प्लेन चलाने की तैयारी, जानें क्या है योजना

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्‍थी ने अपनी पत्नी के साथ गंगा की सैर की। इस दौरान गंगा में सी प्लेन और क्रूज चलाने पर विचार करने की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
Seaplane run from Bithoor to Ganga Barrage Boat Club in Kanpur

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्‍थी ने अपनी पत्नी के साथ गंगा की सैर की। इस दौरान उन्होंने गंगा में बोटिंग का लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री के सलाहकार व पूर्व आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी और उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी ने गंगा बोट क्लब में नाव में बैठकर गंगा में सैर का आनंद लिया। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके बाद ग्रीनपार्क स्थित विजिटर गैलरी का भी निरीक्षण किया।

सी प्लेन चलाने पर की चर्चा
गंगा में बोट से सैर करने के बाद अवनीश अवस्थी ने बिठूर से गंगा बैराज बोट क्लब तक का क्रूज चलाने पर विचार करने और होवर प्लेन/सी प्लेन चलाने के सम्बन्ध में भी प्रारम्भिक अध्ययन कराने के लिए कहा। बताया कि वाराणसी और अन्य जगहों पर इसका संचालन किया जा रहा है कि उनसे सम्पर्क कर इस हेतु आइडियाज प्राप्त किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बिंदा प्रसाद ने चूमी धरती फिर रोते हुए सुनाई सूडान की दहशत भरी दास्तां, बोले-कई दिन रहा भूखा

विजिटर गैलरी देख जताई खुशी
बोट क्लब के निरीक्षण के बाद अवनीश और मालिनी अवस्थी ने ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी का निरीक्षण किया। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि मुझे लग नहीं रहा है कि यह कानपुर का ग्रीन पार्क है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए आयुक्त और स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट की सराहना की। ग्रीनपार्क में उन्होंने वेट लिफ्टिंग के युवा प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनके साथ खुद वेट लिफ्टिंग कर इन बच्चों का हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : कानपुर के इन कलाकारों का अमेरिका, जर्मनी भी दीवाना, जानें क्या है खासियत?

जानिए क्या है सी प्लेन
सी प्लेन एक विशेष प्रकार का हवाई जहाज है, जिसे जिसे उड़ान भरने के लिए रनवे की जरुरत नहीं पड़ती है, इसके साथ ही यह प्लेन पानी से भी टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकता है। इस प्लेन की सबसे खास बात यह है कि यह प्लेन खेत, सड़क के अलावा दो फीट पानी में भी आसानी से लैंड कर सकता है। अधिकांशतः इस प्लेन का उपयोग रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान सबसे अधिक किया जाता है।

यह भी पढ़ें : 25 साल पहले सरेआम की गई थी पिता-पुत्र की हत्या, सजा सुनते ही रो पड़े आरोपी

सरकार इस सी प्लेन के माध्यम से देश के कोने-कोने को जोड़ना चाहती है, जिससे बड़े-बड़े शहर छोटे शहरों से जुड़ जाएंगे। फिलहाल वर्तमान समय में सी-प्लेन को मुंबई से कांडला, हैदराबाद से पुंडुचेरी, मुंबई से पोरबंदर, दिल्ली से जेसलमेर के लिए फ्लाइट का प्लान बनाया जा रहा है। जबकि भविष्य में लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार, असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में इस सेवा को शुरू करनें की योजना है।