8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sisamau Nala encroachment: सपा विधायक ने एक हफ्ते का समय मांगा, महापौर बोली- एक सेकंड का नहीं दूंगी

Sisamau Nala encroachment कानपुर में नाले में गिरकर एक बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सपा विधायक नसीम सोलंकी भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने मेयर से एक सप्ताह का समय मांगा। लेकिन नहीं मिला। यहां पर बिना मीटर के एयर कंडीशन चलता मिला।

2 min read
Google source verification
सीसामऊ नाले पर अतिक्रमण पर सख्त दिखीं नगर निगम मेयर प्रमिला पांडे

Sisamau Nala encroachment उत्तर प्रदेश के कानपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्थानीय सपा विधायक नसीम सोलंकी भी पहुंच गई। उन्होंने अभियान को रोकने की मांग की। कहने लगी एक सप्ताह का समय दे दीजिए। लेकिन मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि एक सेकंड का समय नहीं दूंगी। मामला सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत 20 फीट चौड़ा 'सीसामऊ नाला' का है। नाले को ऊपर से ढकने के लिए ऊपर छत डाली गई थी। जिस पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्थाई और अस्थाई निर्माण बना लिया था। जिसके कारण नाले की सफाई में दिक्कत हो रही थी। ‌

यह भी पढ़ें: इजराइल के लिए श्रमिक: प्रदेश से 1389 श्रमिकों का चयन, 21 उन्नाव के, मिलेंगे 1 लाख 33 हजार भारतीय करेंसी

उत्तर प्रदेश की खानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था जब 5 साल बच्ची रागनी खेलते समय नाले में गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई। घटना को लेकर नगर निगम पर सवाल उठ रहे थे। आज सुबह महापौर प्रमिला पांडे प्रवर्तन दस्ते और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच गई। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी।

घर खाली करने को अनाउंसमेंट किया गया

अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को घर खाली करने को कहा गया। अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी मिलने पर मौके पर सपा विधायक नसीम सोलंकी भी पहुंच गई और उन्होंने महापौर से एक सप्ताह का समय मांगा। ‌लेकिन महापौर ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि एक सेकंड का समय नहीं दूंगी।

नसीम सोलंकी को मौके से जाने को कहा

प्रमिला पांडे ने बच्ची का हवाला दिया। जिसकी मौत हो गई। प्रमिला पांडे ने विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि आप यहां से जाइये। आपके रहने से यह लोग भी दबाव बनाएंगे। महापौर ने कहा कि यदि अतिक्रमण गिराने में किसी प्रकार का भेदभाव नजर आता है तो तत्काल उनसे कहा जाए कि माताजी आपने यह गलत किया। अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

अभियान के संबंध में प्रमिला पांडे ने क्या कहा?

अभियान के संबंध में नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि सीसामऊ नाला का पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा। यदि कहीं गलत हो रहा है, आधा करूं आधा छोड़ दूं, तो विधायक नसीम सोलंकी को आना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास की बात करते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्ची को वापस नहीं ला सकते हैं। लेकिन पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्होंने ली है। बिना कनेक्शन के लोगों के घरों में सभी प्रकार की सुविधाएं हैं‌। बिना मीटर के 'एसी' चल रहा है।‌ पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा। ईदगाह से वीआईपी रोड तक नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।