12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी शासन में राज्य मंत्री दानिश आजाद का सपा, कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले मुसलमान की तरक्की में बाधक

कानपुर में योगी शासन में राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज जागरूक हो गया है। इनके बहकावे में आने वाला नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
सपा-कांग्रेस मुसलमान के विकास में बाधक

योगी शासन के राज्य मंत्री प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुंचे कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रदेश शासन में राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि कांग्रेस, सपा मुसलमानों के शिक्षित और तरक्की करने के खिलाफ है। अब मुसलमान जागरूक हो गया है। तौकीर राजा जैसे नेताओं के भड़काने में आने वाला नहीं है।‌ मोदी योगी के युग में मदरसा का विकास हो रहा है। मुसलमान के लिए ठोस कार्य हो रहे हैं। राज्य मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के साथ कानपुर आये थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने किया विचार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें: जिला स्तरीय अधिकारी पर लेखपाल भारी, नहीं रूक रहा तालाब पर वेयरहाउस का निर्माण, एडीएम बोले...

राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कहा पसमांदा मुस्लिम समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ है। पसमांदा समाज मानता है कि पहली बार उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में नेता मिला है। जो उनके विषय में सोचता है। हम मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

मुस्लिम समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां और उनके नेताओं के इशारे पर कुछ लोग हमारे समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन आज मुस्लिम समाज रोजगार, शिक्षा, के साथ तरक्की करना चाहता है‌। मदरसा का विकास मुख्य मुद्दा है।‌ योगी और मोदी की सरकार मुसलमान के लिए ठोस काम कर रही है।

सपा-कांग्रेस पर बाद आरोप

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी कभी नहीं चाहती है कि मुस्लिम समाज शिक्षित हो और तरक्की करें। लेकिन मोदी और योगी की सरकार ईमानदारी से मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। अब मुस्लिम समाज अपने मुद्दे समझ गया। तौकीर राजा के बयान पर उन्होंने कहा कि अब मुसलमान भड़काने वाला नहीं है। अब मुसलमान जागरूक हो गया है। वह जानता है कि कौन उनकी भावनाओं के साथ खेल रहा है?