16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कांग्रेस में शामिल होने पर दिया बड़ा बयान, बोले-

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई कांग्रेस में जा रहे हैं।‌ यह खबर तेजी से सोशल मीडिया और जिम्मेदार चैनलों पर चल रही है। जिस पर सपा विधायक का स्पष्टीकरण आया है। ‌

less than 1 minute read
Google source verification
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कांग्रेस में शामिल होने पर दिया बड़ा बयान

मामले की जानकारी देते सपा विधायक अमिताभ बाजपेई

Loksabha election 2024 MLA Amitabh Bajpai लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तमाम पार्टियों में भगदड़ मची है।‌ इस बीच अफवाहों का बाजार भी गम है। इसी प्रकार की एक खबर कई चैनल पर चलाई जा रही है कि समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। इस संबंध में सपा विधायक ने अपना एक वीडियो जारी कर बताया है कि कांग्रेस में शामिल होने की खबर अफवाह है। राजनीतिक स्तर पर उनका कोई भी निर्णय स्वतंत्र निर्णय नहीं होगा। इस राजनीतिक जीवन में उनके जीवन का जो भी निर्णय होगा वह अखिलेश यादव लेंगे।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: आज से शुरू हो रहा है रोजगार मेला, 1 मार्च तक चलेगा

Rumour about Amitabh bajpai SP MLA अमिताभ बाजपेई समाजवादी पार्टी के टिकट पर आर्य नगर विधानसभा से विधायक हैं। जिन्होंने लगातार दो बार जीत हासिल की है। कांग्रेस में जाने की खबर का खंडन करते हुए अमिताभ बाजपेई ने कहा कि फर्जी अफवाह फैलाई जा रही है। उनका जीना मरना समाजवादी पार्टी के साथ है। कई चैनलों से उनके कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में खबर सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही है। जो पूरी तरह गलत है। ‌

क्या कहते हैं अमिताभ बाजपेई

MLA Amitabh Bajpai उन्होंने कहा कि जिम्मेदार चैनलों पर गैर जिम्मेदार तरीके से सूत्रों के हवाले से खबर प्रसारित की जा रही है कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। जो गलत है। मैं समाजवादी पार्टी में था, हूं और रहूंगा। मेरे नेता अखिलेश यादव है। वह पार्टी के हर निर्णय के साथ हैं। मेरा कोई भी निर्णय स्वतंत्र नहीं है। मेरे राजनीतिक जीवन का निर्णय अखिलेश यादव लेंगे। उनके विरोधी मंशा जानने के लिए इस तरह की अफवाहें उड़ा रहा है। अफवाहों से दूर रहे सुरक्षित रहें।