12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकारी स्कूल में सपा का पीडीए क्लास, राइट टू एजुकेशन अधिनियम का उल्लंघन, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

SP PDA class in government school कानपुर में समाजवादी पार्टी की पीडीए स्कूल को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। ‌

less than 1 minute read
Google source verification
सपा पीडीए स्कूल (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब

SP PDA class in government school कानपुर में समाजवादी पार्टी की महिला नेता के खिलाफ आईटी एक्ट और ड्यूटी अफवाह फैलाने का मामला सामने आया है। जिस पर आरोप है कि बिना अनुमति के सरकारी विद्यालय में पीडीए पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को भी गुमराह किया गया। घटना की जांच की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। घटना बिल्हौर विकासखंड के शाहपुर गढ़ी गांव की है।

सरकारी विद्यालय में पीडीए पाठशाला

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिल्हौर शाहपुर गढ़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी की महिला नेता रचना सिंह ने पीडीए पाठशाला का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को झूठी जानकारी दी गई कि सरकारी विद्यालय बंद हो रहे हैं। अभिभावकों को भी झूठी जानकारी दी गई। विद्यालय स्टाफ रचना सिंह को ऐसा करने से रोकता रहा, लेकिन नहीं मानी। उनके पास पीडीए पाठशाला की फोटो और वीडियो भी हैं।

राइट टू एजुकेशन का उल्लंघन

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सपा नेत्री के इस कार्य को राइट टू एजुकेशन अधिनियम का उल्लंघन बताया गया। इस संबंध में आईटी एक्ट और अफवाह फैलाने के मामले की शिकायत की गई है।‌ खंड शिक्षा अधिकारी में सपा नेत्री को चेतावनी दी है कि भविष्य में घटना दोहराई गई तो उनके खिलाफ अतिरिक्त मुकदमे भी दर्ज कराए जाएंगे।इस संबंध में रचना सिंह का कहना राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। ‌सरकार स्कूल बंद करवा रही है और हम बच्चों को पढ़ने के लिए ऐसे आयोजन कर रहे हैं।