1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer vacation: परिषदीय विद्यालयों में आज से गर्मी की छुट्टी, शिक्षामित्र, अनुदेशकों के लिए आया यह आदेश

Summer holidays declared in schools from today उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लिए गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है। लेकिन उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों 3 सप्ताह का समर कैंप लगाया जायेगा। जिन्हें शिक्षामित्र, अनुदेशक संचालित करेंगे। नियमित शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है।

2 min read
Google source verification
शिक्षामित्र और अनुदेशक करेंगे समर कैंप

Summer holidays declared in schools from today उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों की गर्मी की छुट्टी विवादों में आ गई है। जब शिक्षामित्र और अनुदेशकों को समर कैंप के लिए विद्यालय आना अनिवार्य किया गया है। नियमित शिक्षकों को समर कैंप से दूर रखा गया है। उन्हें गर्मी की छुट्टी दी गई है। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालय हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निश्चित दिशा निर्देशों में बताया गया है कि शिक्षामित्र और अनुदेशक 21 मई से 10 जून तक समर कैंप कराएंगे। यह आदेश उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: गर्मी की छुट्टी की घोषणा, 20 मई से विद्यालय, जानें कितने दिनों की और कब खुलेगा?

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों को छोड़कर सभी अन्य सभी परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है। 20 मई से 15 जून के बीच सभी परिषदीय विद्यालय और मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद रहेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा।‌ 3 सप्ताह के ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों की रुचि के अनुसार आनंददायक और रचनात्मक कार्य कराए जाएंगे। छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना भी समर कैंप का उद्देश्य है।‌

दो कर्मियों का रहना अनिवार्य

इस दौरान खेलकूद, कला, विज्ञान, सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। समर कैंप की अवधि अधिकतम अवधि 3 घंटे रहेगी। जिसका समय 7:30 बजे से 10:30 बजे तक का होगा। विद्यालयों के शिक्षामित्र, अनुदेशक व प्रेरित शिक्षक समर कैंप का आयोजन बच्चों के साथ करेंगे। एक समर कैंप में दो लोगों का रहना अनिवार्य है। ‌