7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएफ अधिकारी के घर से लाखों रुपए की नगदी और जेवर की चोरी, शिक्षक पत्नी गई थी स्कूल

Theft in BSF officer house कानपुर में शिक्षिका के घर से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से मोहल्ले में हड़कंप मचा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

2 min read
Google source verification
चोरी की घटना की जानकारी देती शिक्षिका

Theft in BSF officer house उत्तर प्रदेश के कानपुर में घर सूना पाकर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। सबसे पहले कुत्ते पर काबू किया। उसके बाद अलमारी के लॉकर, रसोई, बेड रूम, स्टोर रूम सहित अन्य जगहों को खंगाला। जो कुछ मिला बटोर ले गए। घटना के समय शिक्षिका अपनी बहन के यहां गया भोज में गई थी। रात जब वापस आई तो अंदर की स्थिति देखकर उसके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है।‌ चोरी गए नगदी और जेवर का अनुमान लगाया जा रहा है। मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से सरकारी विद्यालयों के समय में बदलाव, मार्च 2025 तक रहेगा लागू, इस महीने कुल 10 छुट्टियां

Theft in BSF officer house बर्रा थाना क्षेत्र के पाल टावर एमआईजी निवासी शालिनी दुबे जहानाबाद चिल्ली प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका है। सोमवार की सुबह घर में ताला बंद करके विद्यालय चली गई।‌ वहां से अपनी बहन अनीता के यहां चली गई। जहां पर गया भोज हो रहा था। शालिनी दुबे के पति पीके दुबे बीएसएफ में अधिकारी हैं और इस समय सिलीगुड़ी में तैनात है। जबकि दो बच्चों में अक्षत मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद में और बेटी अनन्या देहरादून में एलएलबी ऑनर्स कर रही है। घर में कुत्ते के अलावा और कोई भी नहीं था।

8 बजे घर में बंद हुआ था ताला

Theft in BSF officer house शालिनी दुबे ने बताया कि सुबह 8 बजे सबसे पहले वह स्कूल गई। वहां से बहन अनीता के यहां 'गया भोज' में चली गई। जिसके कारण उसे घर आने में देर हो गई। देर रात ताला खोलकर अंदर गई तो सामान तितर-बितर पड़ा था। कुत्ता भी घायल अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन अपने पति को चोरी की जानकारी दी। अपनी तहरीर में शालिनी दुबे ने बताया कि घर में रखा 25 लाख नगद और लाखों के जेवर चोरी हो गए हैं।क्या कहती है पुलिस?पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिन्होंने साक्ष्य एकत्र किए। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला ले गया। जिसमें तीन बाइक सवार जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। कितना माल चोरी हुआ है इसकी जांच की जा रही है? घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।