
Patrika
जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल है। मुझको ने बीते शनिवार को शराब पी थी। शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने आनन-फानन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन दो कि मौत हो चुकी थी। जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रिफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की। पुलिस जांच के बात कह रही है। जबकि परिजन ने पड़ोस गांव के रहने वाले युवकों पर जहरीली शराब पीकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना कन्नौज जिले की है। छिबरामऊ थाना क्षेत्र के कसावा चौकी अंतर्गत कठाहार गांव निवासी जसकरण पिता बनवारी लाल, अमित पुत्र जसकरण, राकेश पुत्र नाथूराम और पुष्पेंद्र ने बीते शनिवार को शराब पी थी। शराब पीने के कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। आनन फानन सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही राकेश और अमित की मौत हो गई। जबकि जसकरण को उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुष्पेंद्र का उपचार अभी चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।
यह भी पढ़ें
मौके पर पहुंचे अधिकारीगण
सूचना पाकर मौके पर एएसपी डॉ विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा, स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और कुछ शराब ठेके के विषय में पता किया जहां से खराब आई थी। मृतक परिजनों ने पड़ोसी गांव के ही 2 लोगों पर जहरीली शराब पिलाकर कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Published on:
21 Mar 2022 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
