
छात्रों को बताई किसानों से जुड़ाव और विकास की नई राह
कानपुर। ये बात तो सर्वविदिति है कि उत्तर प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी बाधा लॉ एंड ऑर्डर के चैलेंज और बिजली कटौती की रही है. हालांकि अब हालात आहिस्ता-आहिस्ता बदल रहे हैं. इनवेस्टर मीट में करीब एक हजार से ज्यादा उद्यमियों ने उत्तर-प्रदेश मे निवेश करने पर अपनी सहमति जताई है. यूपी के विकास में छात्र भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. वे अपना ज्ञान किसानों तक पहुंचाएं ताकि प्रदेश के साथ देश का भी विकास भी हो सके. यह विचार सीएसए के 20वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए गवर्नर राम नाइक ने व्यक्त किए.
ऐसा कहा मिट्टी के बारे में
दीक्षांत समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसंद दादा शुगर इंस्टीट्यूट पुणे के महानिदेशक शिवाजी राव देशमुख व गवर्नर राम नाइक ने किया. इस मौके पर गवर्नर ने कहा कि यहां की मिट्टी बहुत ज्यादा उपजाऊ है. भारत में कृषि क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है. मुख्य अतिथि डॉ. शिवाजी राव देशमुख ने कहा कि छात्रों को शॉर्टकट की राह नहीं पकड़नी चाहिए. यह भविष्य के लिए अच्छा नहीं है.
आगे कहा ऐसा भी
इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि छात्र जो भी ज्ञान अर्जित करें उसे देश हित में लगाएं. उसके लिए विस्तार से जानकारी लें, तभी सही मायनों में देश और खुद का विकास संभव हो सकेगा. अपने ज्ञान का इस्तेमाल जब वह देश के हित में करेंगे तब देश का कल्याण और अधिक तेजी के साथ संभव होगा.
48 मेधावियों को मिले मेडल्स
बताते चलें कि इस समारोह में 487 छात्रों की डिग्री दी गई. 48 मेधावियों को चांसलर, वाइस चांसलर व स्पांशर मेडल्स दिए गए. इनमें 32 मेडल जहां लड़कों को दिए गए वहीं 16 मेडल लड़कियों को भी मिले. यूनिवर्सिटी वीसी प्रो. सुशील सोलोमन ने विश्वविद्यालय के विकास की रिपोर्ट पेश की. कार्यक्रम में एचबीटीयू वीसी प्रो. एनबी सिंह, सीएसजेएमयू वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रो. कृपा शंकर, प्रो. एचजी प्रकाश, प्रो. नौशाद खान, प्रो. वेदरतन तिवारी मौजूद रहे.
Published on:
29 Sept 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
