20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की भाभी को चुनौती देने इस सीट से उतरी ये स्ट्रॉन्ग किन्नर दावेदार

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की भाभी को चुनौती देने इस सीट से उतरी ये स्ट्रॉन्ग किन्नर दावेदार

2 min read
Google source verification
ram nath kovind

kanpur dehat

कानपुर देहात. निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में जहां सरगर्मी तेज हो चुकी है। वहीं नगर पालिका झींझक में देश के राष्ट्रपति की भाभी सहित भतीजे बहू के चुनाव में दावेदारी होने के बाद ये सीट चर्चा का विषय बन चुकी है।

वहीं इन दोनों दावेदारों द्वारा भाजपा से टिकट मांगने को लेकर भाजपा पदाधिकारी से लेकर नेताओं तक असमंजस की स्थिति से उबर नहीं पा रहे है। इस दौरान इस महिला अनुसूचित सीट से एक किन्नर द्वारा दावेदारी करने पर चुनाव के समीकरण बदलते नजर आ रहे है।

जहां करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवारों द्वारा जनसम्पर्क कर लोगों से वोट मांगे जा रहे है, वहीं किन्नर कामनी द्वारा जनसम्पर्क की रफ्तार बढ़ा देने से अन्य दावेदारों मे खलबली मची हुयी है।

जबकि अभी से लोगों को चतुर्कोणीय चुनाव होने के आसार नजर आने लगे है। लोगों के अनुसार कामिनी निर्दलीय चुनाव लड़ने की फिराक में है। फिलहाल बसपा से अभी तक टिकट मांगने के लिये किसी के आगे आने की बात सामने नहीं आयी है। जबकि सपा से राजाबाबू दिवाकर, खुशीलाल व प्रबुद्ध श्रमशील द्वारा टिकट मांगने की बात चर्चा में है। इधर मतदाताओं को लुभाने के लिये कामनी किन्नर ने बाहर से भी किन्नरों की टीम बुलवाई है।

महामहिम के परिवार को चुनौती दे रहा किन्नर दावेदार

जहां झींझक नगर पालिका गठित होने के बाद होने जा रहे प्रथम चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में दावेदारों की एक बड़ी फौज उतर चुकी है। वहीं राष्ट्रपति के परिवारिक के लोगों में सामंजस्य न बनने से मतदाताओं की उलझने बढ़ रही है।

उनकी भाभी विधावती भतिज बहु दीपा कोविंद सहित तीन लोग अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे है और बीजेपी टिकट के लिये भी आवेदन किये जा चुके है। जिससे चुनावी सियासत गरमा गयी है। इस चुनावी संग्राम के बीच कामनी किन्नर की इंट्री के बाद चुनावी उथल-पुथल शुरू हो गयी है। जहां महिला दावेदारों के पति अपनी पत्नियों के लिये सिर से एडी तक का जोर लगाए है। वहीं किन्नर अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभा रहे है।

लोगों में बना है ये चर्चा का विषय

कामनी किन्नर के मैदान में कूदने के बाद लोगों के समीकरण बिगड़ने की बात सामने जरूर आ रही है, लेकिन अन्य दावेदार समर्थकों में महिला आरक्षित सीट के चलते किन्नर
उम्मीदवार को लेकर आशंका की गर्माहट पूरे नगर में है। लोगों की चर्चा में किन्नर महिला पुरुष को लेकर भी प्रश्नचिन्ह लगाये जा रहे है। वहीं आरक्षित सीट को लेकर किन्नर के जाति वर्ग को लेकर भी दबी जुबान सुबगुबाहट आग की तरह फैल रही है अब निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन क्या कहती है, ये तो वक्त बतायेगा। फिलहाल लोग सुराग लगाने में जुटे है।

वहीं दावेदार कामनी किन्नर का कहना है कि चुनाव हम प्रबल रूप से लड़ेगे और लोगों से जनसम्पर्क तेजी से चल रहा है। हम लोगों के बहकावे में नहीं आयेंगे, नामांकन के बाद जनसपर्क के लिये बाहर से आयी हमारी टीम भी लगेगी।