
Two Friends Burnt Alive Due to Collision Between Bike And Tractor
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई। सूचना के लिए पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मौके पर पहुंचे मृतक के परिवार वालों ने आक्रोश जताया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर मामला शांत कराया।
आग लगने से मौत
मामला कानपुर के चौबेपुर इलाके का है। चौबेपुर के भौसाना गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतक युवकों के नाम श्रवण और बृजेश हैं। दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे फंस गए थे। उसी दौरान बाइक की टंकी से निकला पेट्रोल चारों ग तरफ फैल गया। इस कारण आग लग गई और इससे दोनों युवकों की जलकर मौत हो गई। दोनों युवक अपने दोस्त नीरज के यहां छठी कार्यक्रम में जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पता लगा कि ट्रैक्टर और बस दोनों तेज सवार थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में आक्रोश था।
चौबेपुर एसपी का कहना है कि दुर्घटना चौबेपुर के भौसाना गांव के पास की है। इसमें बाइक सवार बृजेश और श्रवण की मौके पर जलकर मौत हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश जारी है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
14 Dec 2021 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
