18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कानपुर-लखनऊ दौरे पर, हाईवे का करेंगे एरियल निरीक्षण

Union Minister Nitin Gadkari Kanpur Lucknow visit‌ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कानपुर और लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान कानपुर में महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। लखनऊ कानपुर हाईवे का एरियल सर्वेक्षण करेंगे। लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे। ‌

less than 1 minute read
Google source verification
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कानपुर- लखनऊ दौरे

Union Minister Nitin Gadkari Kanpur Lucknow visit केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज कानपुर आ रहे हैं। यहां पर महिला महाविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से कानपुर लखनऊ हाईवे का निरीक्षण करेंगे। करीब 2.15 घंटे कानपुर में रुकने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। आउटर रिंग रोड का भी निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें: “डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज कानपुर और लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। कानपुर में बृहस्पति महिला महाविद्यालय किदवई नगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार बृहस्पति महिला महाविद्यालय में आधा घंटा रुकेंगे। 11.15 पर कानपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। इसी दौरान कानपुर लखनऊ हाईवे प्रोजेक्ट का एरियल निरीक्षण भी होगा।

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कार्यक्रम

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लखनऊ में 440 करोड की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण करेंगे। जिसमें मुंशी पुलिया खुर्रम नगर फ्लाईओवर शामिल है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कानपुर और सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड का भी निरीक्षण करेंगे। लखनऊ से 3 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।