30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP assembly election 2022 – फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा का हाल

आगामी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत फर्रुखाबाद में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फर्रुखाबाद की मतदाता किसे विधानसभा पहुंचाती है। यहां पर चार प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच घमासान है। 2017 के चुनाव में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को जीत मिली थी।        

less than 1 minute read
Google source verification
UP assembly election 2022 - फर्रुखाबाद की सदर विधानसभा का हाल

UP assembly

फर्रुखाबाद जिले में 4 विधानसभा है जिनमें 192 कायमगंज 193 अमृतपुर 194 फर्रुखाबाद सदर और 195 भोजपुर शामिल है फर्रुखाबाद जरी जरदोजी के साथ वस्त्रों पर छपाई उद्योग के रूप में विख्यात है यहां की नमकीन यानी कि दालमोठ की पहचान देश में ही नहीं विदेशों में भी है। सदर विधानसभा का अपना धार्मिक महत्व यहां पर भागीरथ का पावन तट लोगों को श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए बुलाता है वही महाभारत कालीन पांडेश्वर नाथ काशी वाले लोगों भक्तों की मनोकामना को पूरी करता है गुरु द्रोणाचार्य द्वारा स्थापित गुरु गांव देवी का मंदिर भक्तों के बीच आस्था का केंद्र है। राजनीतिक दृष्टिकोण से फर्रुखाबाद सीट काफी महत्वपूर्ण है। यहां से भाजपा ने स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिन्होंने 2017 के चुनाव में भारी अंतर से बसपा के उमर खान को हराया था।

यह है प्रत्याशी

फर्रुखाबाद सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने सुमन शाक्य को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद पर विश्वास जताया है। जिन्होंने 2012 में भी सदर विधानसभा से चुनाव लड़ा था। बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार कटियार को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें

UP Assembly Election 2022: मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बीजेपी को इंतजार है जीत का

2017 के चुनाव परिणाम

सदर विधानसभा में कुल 369982 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 199179 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 170790 है। वहीं अन्य की संख्या 13 है। 2017 के चुनाव में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा को 93626 वोट मिले थे जबकि बसपा के उमर खां को 48199 वोट मिले। सपा के हिस्से में उनके प्रत्याशी विजय सिंह को 36012 वोट आए।