24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News: प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी महिला कॉन्‍स्टेबल, अचानक पहुंचे पति के रिएक्‍शन से उड़े होश, फिर हुआ ये..

Kanpur News: कानपुर के पुलिस लाइन के क्वार्टर में ये हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला। पति को जब पत्नी के बारे में खबर मिली तो वो डायल 112 की मदद लेने के पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
msg891835523-17764.jpg

महिला कांस्टेबल को प्रेमी संग पति ने पकड़ा

कानपुर के पुलिस लाइन में बने आवास में महिला कांस्टेबल अपने वकील दोस्त के साथ बंद कमरे में पकड़ी गई। RPF में तैनात सिपाही पति ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाया और रूम पर पहुंच गया। पति महिला कांस्टेबल और उसके दोस्त वकील का वीडियो बनाने लगा, इसी दौरान जब उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो उसका सिपाही पति बोला कि मुझसे क्या शर्माना, मैं तो तुम्हारा पति हूं।

महिला कांस्टेबल को रंगे हाथ पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा
ये हाई वोल्टेज ड्रामा कानपुर में हुआ। पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल ने अपने वकील दोस्त को बुला लिया। फिर दोनों पुलिस लाइन के क्वार्टर में पहुंच गए। इसी बीच इसकी जानकारी महिला के RPF में तैनात पति को हो गई। फिर क्या था, पति ने 112 डायल किया और सिपाहियों के साथ पुलिस लाइन के आवास पर पहुंच गया। पति ने दरवाजा खटखटाया तो वकील दोस्त ने दरवाजा खोला।

दरवाजा खुलने पर वकील दोस्त और पत्नी महिला कांस्टेबल आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिए तो पति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच जब पत्नी ने विरोध किया तो सिपाही पति ने कहा मुझसे क्या शर्माना मैं तो तुम्हारा पति हूं।

महिल ने पति के खिलाफ दहेज को लेकर किया था केस
पुलिस महिला कांस्टेबल और वकील दोस्त को शहर कोतवाली ले गई। जहां पुलिस ने पूछताछ करके दोनों को छोड़ दिया। बताया जा रहा है आरपीएफ में तैनात सिपाही पति इटावा का रहने वाला है। महिला कांस्टेबल से 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन विवाद के बाद दोनों अलग रहने लगे।

महिला कांस्टेबल ने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था, जो कोर्ट में चल रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि पति-पत्नी के विवाद का कारण भी महिला सिपाही का संदिग्ध चरित्र ही है, इसके बाद महिला कांस्टेबल ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पति के खिलाफ दर्ज कराया था।