
UP law Order on Stake Businessmen threatened to be axe like goat in Kanpur
कानपुर हिंसा के आरोपी बिल्डर हाजी वसी के पार्टनर के शामिल होने की एक चिट्ठी वायरल होने के बाद बवाल मच गया। हाल ये हुआ कि भड़के बिल्डर ने एक लेदर कारोबारी को धमकी दे डाली। धमकी देते हुए बिल्डर ने एक बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भेज धमकी दी कि तुमने मेरा वीडियो बनाया है। बकरे की तरह हलाल कर दूंगा और पूरी फिल्म बना डालूंगा। इससे डरकर लेदर कारोबारी कानपुर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा।
हाल ही में बिल्डर के खिलाफ किसी ने पुलिस कमिश्नर को गुमनाम पत्र देकर नई सड़क बवाल में उसका हाथ होने की शिकायत की थी। इससे जाजमऊ के लेदर कारोबारी से रंजिश मानने लगा। कोराबारी ने बताया कि उनका खुद का और उनके भाई का चमनगंज निवासी एक बिल्डर से व्यापारिक लेनदेन का विवाद चलता है। रंजिश के चलते बिल्डर अक्सर उन्हें व उनके भाई को जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि इससे वह कारोबारी से रंजिश मानने लगा। बीते दिनों धमकाया।
वीडियो भेज दी धमकी
लेदर कारोबारी के अनुसार बिल्डर ने उनके मोबाइल पर बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भेजा। उसके नीचे लिखा था कि तुमने वीडियो बनाया है, हम पूरी फिल्म बनाएंगे। इससे डरे सहमे कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर से बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सुरक्षा की गुहार लगाई।
बिल्डर की पहले है हिस्ट्री
आरोपी बिल्डर पर पहले ही कई केस दर्ज है। हलीम मुस्लिम कॉलेज की संपत्ति व वफ्क बोर्ड की संपत्तियों को फर्जी तरीके से बेचने और हड़पने का काम करता है। साथ ही उसके खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज और बजरिया थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कानपुर हिंसा की मुख्य जड़ बाजार बंदी में हयात के साथ जुलूस निकालने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
Published on:
20 Jul 2022 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
