28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा हिंदी मां..तो अंग्रेजी रोटी, ककहरा से ज्यादा ABCD जरूरी

हिंदी हमारी माता है तो अंग्रजी नर्स, जो हमें पेट भरने के लिए रोटी मुहैया कराती है।

2 min read
Google source verification
UP Minister SP Singh Baghel statement over English in Primary Schools

मंत्री ने कहा हिंदी मां..तो अंग्रेजी रोटी, ककहरा से ज्यादा ABCD जरूरी

कानपुर. देश के प्रधानमंत्री जहां विदेश में जाकर हिंदी से भाषण देते हैं और इसके प्रचार-प्रचार के लिए लाखों रूपए खर्च कर रहे हैं। वहीं यूपी के पशुधन मंत्री एसपी सिंह बघेल अंगेजी भाषा को बढ़ावा दिए जाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास भाजपा सरकार कर रही है। लेकिन आज भी गांवों के अधिकतर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे अंग्रेजी भाषा नहीं जानते। इसलिए ककहरा की जगह एबीसीडी को प्राथमिका दी जानी चाहिए। क्योंकि आईएएस, पीसीएस के साथ ही अधिकतर नौकरियों की परीक्षाएं अंग्रेजी में होती हैं और बचपन से उन्हें इस भाषा से दूर रखा जाता है। इसी के चलते वह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाते। हिंदी हमारी माता है तो अंग्रजी नर्स, जो हमें पेट भरने के लिए रोटी मुहैया कराती है।

अंग्रेजी भाषा वक्त की मांग

यूपी सरकार के पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने कानपुर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने गरीबों और किसानों के लिए छह माह के दौरान वे काम किए हैं, जो पिछले पंद्रह सालों मे सपा, बसपा की सरकारों ने नहीं किए। किसान फसल खेती-बाड़ी के साथ दुग्ध उत्पादन पर भी ध्यान दें। ज्यादा से ज्यादा पशु पालें और उनसे दूध तैयार कर बेचें। अगर किसी भी किसान के पास पशु खरीदने के लिए पैसा नहीं है तो बैंकों से कर्जा कम ब्याज पर ले सकता है। इस अवसर पर मंत्री एसपी बघेल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि आज के वक्त में हिंदी से ज्यादा अंग्रेजी भाषा जरूरी है, क्योंकि भारत में ही नहीं अंग्रेजी पूरे वर्ल्ड में बोली जाती है। सरकारी नौकरियों में अधिकतर एग्जाम अंग्रेजी में कराए जाते हैं। अगर ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी अनिवार्य कर दी जाए तो शिक्षा की गुणवत्ता क साथ बच्चों की नींव मजबूत होगी।

तीन रूपए का कर्जा इसलिए किया माफ

मंत्री एसपी बघेल ने बताया कि योगी सरकार ने सभी लघु और सीमांत किसानों का एक लाख तक कर्ज माफ किया है। कुछ किसानों ने कर्जामाफी से पहले 99 हजार 997 रूपए बैंक को अदा कर दिए और बकाया तीन रूपया बचा। इसीलिए हमने उसका तीन रूपए कर्ज किसान के सिर पर नहीं रखा। मंत्री ने कहा कि जिन किसानों को तीन से लेकर पांच सौ तक कर्जामफी के प्रमाण पत्र दिए हैं कि उनका बैंक में उतना ही कर्जा था। एसपी बघेल ने बताया कि यूपी में फसल बीमा योजना अधिकतर सभी जिलों में शुरू कर दी गई है। किसानों की फसल के बर्बाद होने पर उसका मुआवजा बीमा कंपनी के जरिए दिलाया जाएगा।

अपराध और अपराधियों से मुक्त होगा सूबा

मंत्री एसपी बघेल ने इस दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि अपराधी सुधर जाएं नहीं तो ऊपर जाने की तैयारी कर लें। योगी सरकार के चलते वो किसी भी कीमत पर अपराध को अंजाम देकर खुलेआम नहीं घूम सकते। अभी इटावा में हमारे पुलिसबल के जवानों ने एक अपराधी को मार गिराया है और कई जिलों में पुलिस का अभियान अपराध और अपराधी मुक्त समाज के लिए चल रहा है। पिछले कई सालों की गंदगी है, जिसे साफ किया जा रहा है। आने वाले वक्त में 22 करोड़ आवाम सुख चैन से जीवन-बसर करेगी।