कानपुर। यूपी का मोस्टवांडेड शार्प शूटर रईस बनारसी फरवरी से शहर में ढेरा जमाए हुए हैं। बनारसी को पकड़ने के लिए बनारस, लखनऊ के साथ ही कानपुर की एसटीएफ उसका पीछा कर रही है लेकिन वह घिरने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर निकल जाता है। मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने उसे चमनगंज इलाके के एक घर में घेर लिया। कई थानों की फोर्स पूरे इलाके में फैली रही, लेकिन बनारसी पुलिस की आंख के सामने से ओझल हो गया। बनारसी तो निकल गया, लेकिन उसका खास व डी-39 का सरगना गुलाम नवी हाथ लग गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके बताए ठिकानों पर दबिश दी, पर शूटर का कहीं सुराग नहीं लगा। वहीं अगर गयाराम दुनिया के सूत्रों की मानें तो मोनू पहाड़ी के संबंध आज भी शहर के खाकीधारियों से हैं। जिसके चलते रईस हर बार चकमा देकर निकलने में कामयाब हो जाता है। शहर में मोनू और टायसन के बीच अंदरखाने जंग चल रही है और रईस टायसन का काम तमाम करने के लिए मौके की तलाश में है।