
UP police recruitment physical test कानपुर के पीएसी ग्राउंड में यूपी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट में कुल 80 अभ्यर्थी दौड़ लगाते हुए गिर पड़े। जिन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि मैदान काफी हार्ड है। जिसकी वजह से उन्हें यह दिक्कत हो रही है। मैदान में नमी नहीं है। पुलिस भारती बोर्ड के प्रभारी नोडल अवसर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 80 अभ्यर्थी दौड़ के दौरान गिरे हैं। यह आंकड़ा काफी कम है। मैदान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। फिलहाल घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान फर्रुखाबाद से आए सुमित कुमार भी गिर पड़े। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले चोट लगी थी। लेकिन ग्राउंड भी काफी ठोस है। दौड़ के दौरान काफी दिक्कत हो रही थी। उन्नाव के रहने वाले पुष्पेंद्र तिवारी ने बताया कि कुल 61 अभ्यर्थियों के पैर की हड्डी टूटी है। नाम न छापने की शर्त पर अभ्यर्थियों ने बताया कि ड्रग्स और इंजेक्शन लगा कर भी कई लोग दौड़ में शामिल हुए। जिससे उन्हें दर्द का एहसास नहीं हुआ। जिसके कारण भी यह परेशानी सामने आई। लोगों ने प्रैक्टिस भी नहीं की।
इस संबंध में नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मैदान में कोई कमी नहीं है। अभ्यर्थियों ने बिना प्रैक्टिस के मैदान में दौड़ शुरू कर दी। जिसके कारण यह दिक्कत आई है। गिरने वालों का 0.6 प्रतिशत है। कुल 80 गिरे हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दूरी पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
Published on:
07 Mar 2025 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
