कानपुर

UP rain alert: आज रात से मौसम में बड़ा उलट फेर, अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार 30 जुलाई तक आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। झमाझम बारिश होगी।

2 min read
Jul 28, 2025

मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज की रात कानपुर में जमकर बारिश होगी। मंगलवार को 30.3 मिली मीटर बारिश होने का अनुमान है। जबकि बुधवार 30 जुलाई को 16.5 किलोमीटर बारिश हो सकती है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी है। जिसके अनुसार अगले 5 दिनों तक आसमान में हल्के से मध्य बादल छाए रहेंगे। गरज और चमक के साथ तेज हवा में चल सकती है हल्की से मध्यम बारिश भी होने की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार आज रात 100 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है आगामी मंगलवार और बुधवार को भी जमकर बारिश होगी। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

ये भी पढ़ें

रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर से अमर्यादित भाषा में बातचीत, एमडी ने अधीक्षण अभियंता को किया निलंबित

झमाझम बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज रात कानपुर में जमकर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी।‌ रात का तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। 100 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। करीब 6 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा कानपुर में 30 जुलाई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय गलत के साथ आंधी पानी आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान बारिश भी हो सकती है 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है इस दौरान पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगे 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है रात में भी बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है 76 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।

कैसा रहेगा 2 अगस्त तक का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई बुधवार का तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान 84 प्रतिशत बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार 31 जुलाई को 26 से 31 डिग्री तापमान के बीच 68 प्रतिशत बारिश, 1 अगस्त शुक्रवार को 26 से 31 डिग्री तापमान के बीच 61 प्रतिशत और शनिवार 2 अगस्त को 27 से 31 डिग्री के बीच 55 प्रतिशत बारिश हो सकती है। ‌

ये भी पढ़ें

इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा: लखनऊ में तैनात दरोगा की पत्नी की मौत, चार महिलाएं घायल

Published on:
28 Jul 2025 10:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर