
UP T-20 League: उत्तरप्रदेश में पहली बार यूपी टी-20 लीग का आयोजन कानपुर के ग्रीनपार्क में हुआ। इस लीग की शानदार शुरआत के लिए कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज ग्रीनपार्क स्टेडियम में लोगों का दिल जीतते हुए दिखाए दिए।
फिर बात मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल की हो, सुपर स्टार टाइगर श्रॉफ की हो या मीत ब्रदर्स के सुपरहिट गानों की सबने मिलकर यूपी टी-20 की शुरुआत में चार चाँद लगा दिए। वहीं मनीष पॉल की एंकरिंग ने समां बांध कर रखा। जिसके बाद से UP टी-20 की इस शुरुआत की चर्चा चारों तरफ हो रही है।
इस तरह हुआ लीग का आगाज
ग्रीनपार्क में यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के रंगारंग आगाज को आगे बढ़ाते हुए, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, UPCA अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंहानिया और लीग चेयरमैन डीएस चौहान ने गुब्बारे उड़ाकर लीग का आगाज कराया।
इन सेलिब्रिटीज ने दिया परफॉरमेंस
सबसे पहले अभिनेत्री अमीषा पटेल ने स्टेज पर पहुंचने से पहले पूरे मैदान का गाड़ी पर बैठकर चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन किया साथ ही उनकी तरफ हाथ वेव भी किया। इसके बाद वह स्टेज पर पहुंची। जिसके बाद उनकी पहली परफॉरमेंस सजना जी वारी-वारी जाऊं.. गीत पर हुई। इसके बाद अमीषा ने एक के बाद एक फिल्म गदर के गानों उड़ जा काले कावां..., मैं निकला गड्डी लेकर...कहो न प्यार है.. पर डांस किया।
मीत ब्रदर्स और टाइगर श्रॉफ के परफॉर्मेंस पर थिरके कदम
अमीषा के जाते ही मीत ब्रदर्स ने दिल गलती कर बैठा गीत सुनाकर पूरे मैदान में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। जिसके बाद एंट्री हुई बॉलीवुड के अभिनेता टाइगर श्रॉफ की। टाइगर ने स्टेज पर पहुंचकर सबसे पहले मेरे नाल तू विस्सल बजा... गाने से डांस शुरु किया तो स्टेडियम में बैठे दर्शक झूम उठे। इसके बाद टाइगर ने एक के बाद एक गानों पर परफॉरमेंस दी, जिसने लोगों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इन टीमों के बीच था पहला मैच
कानपूर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शाम को साढ़े सात बजे पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच हुआ। जिसमें नोएडा सुपर किंग्स ने कानपुर सुपर स्टार्स को 16 रन से हराया। नोएडा सुपर किंग्स टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। कानपुर सुपरस्टार को 170 रनों का लक्ष्य दिया। बदले में कानपुर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट होकर 153 रन ही बना सकी।
Updated on:
31 Aug 2023 10:18 am
Published on:
31 Aug 2023 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
