27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP T20 League: नोएडा सुपर किंग्स का जीत का सफर जारी, गोरखपुर को 43 रन से हराया, ध्रुव रहे सबसे सफल गेंदबाज

UP T20 League: यूपी टी20 लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 43 रन से हराया है। नोएडा के लिए आदित्य शर्मा ने सर्वाधिक 70 रन बनाए, जबकि कप्तान नीतीश राणा ने सिर्फ 9 रन देकर गोरखपुर के 2 विकेट झटके।

2 min read
Google source verification
UP T20 League noida super kings beat gorakhpur lions

UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2023 में शुक्रवार को खेले गए मैच में नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 43 रन से हरा दिया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नोएडा सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी।

हालांकि, नोएडा की शुरुआत खराब रही और उसने 44 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन आदित्य शर्मा ने पहले समर्थ सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़ते हुए नोएडा की पारी को जमाया।

gorakhpur lions के ध्रुव प्रताप सिंह ने झटके 3 विकेट

आदित्य ने फिर प्रशांत वीर के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़ते हुए नोएडा का स्कोर 20 ओवर में 182/5 तक पहुंचा दिया। गोरखपुर लायंस की ओर से ध्रुव प्रताप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट झटके।

noida super kings ने दिया 183 रन का लक्ष्य

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम कभी भी लक्ष्य को हासिल करती नहीं नजर आई और 36 रन तक उसकी आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी। छठे विकेट की साझेदारी में यशवर्धन सिंह और शिवम शर्मा ने 78 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए गोरखपुर का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

लेकिन ये जोड़ी टूटते ही मैच गोरखपुर के हाथ से निकल गया और वो 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। नोएडा के लिए कप्तान नीतीश राणा ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि नमन तिवारी ने 2 विकेट के लिए 46 रन खर्च किए।

नोएडा सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत

यूपी टी20 लीग में ये नोएडा सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत है, अपने पहले मैच में नोएडा ने कानपुर सुपरस्टार्स को हराया था। वहीं गोरखपुर लायंस की ये लगातार दूसरी हार, इससे पहले उसे सुपर ओवर तक चले मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने मात दी थी।