31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Mansoon Update: यूपी में पहुंचा मानसून,44 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कब होगी बरसात?

UP Mansoon Update: यूपीभर में मानसून प्रवेश कर चुका है। बीते रविवार को कई जगहों पर हल्की और तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए 44 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
rain_in_up.jpg

यूपी में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

UP Mansoon Update: यूपी में मानसून दस्तक दे चुका है। रविवार को कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इससे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के अंदर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादलों की आवाजाही के साथ कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश के आसार हैं। रविवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में तापमान 35 डिग्री, प्रयागराज में 38.3 डिग्री और बस्ती में 38.0 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 23 डिग्री सेल्सियस और सोनभद्र के चुर्क में 23.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: Sonbhadra News: करोड़ो रूपये के राजस्व चोरी का हुआ खुलासा, नकदी समेत आरोपी गिरफ्तार

दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
एम दानिश के मुताबिक बुंदेलखंड क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे हुए जिलों में अगले दो दिनों मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। 29 जून से मानसून एक बार फिर प्रदेश में तेजी पकड़ेगा और प्रदेश भर में अच्छी बारिश होगी। सोमवार को बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर आदि के आसपास के जिलों में बिजली गिरने के लिए चेतावनी जारी की गई है। तापमान में भी चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज होगी।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आने वाले दिनों में बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास कहीं भारी तो कहीं ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

दो से तीन दिन में तापमान में आएगी गिरावट
मध्य और पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में आंधी के साथ वज्रपात के लिए चेतावनी भी है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 27 जून तक बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में भारी वर्षा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत तेज हवा, गरज और बिजली के साथ तेज बारिश के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: UP Politics: शिवपाल की शरण में पहुंचे अखिलेश यादव, क्या सपा के गढ़ को चाचा बचा पाएंगे?