Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति को अज्ञात नंबरों से दी गई गाली, मुकदमा दर्ज

VC of CSJM University received abuse from unknown numbers कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति को अज्ञात नंबरों से गाली गलौज और धमकी मिली है। विद्यालय प्रशासन थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति को मिली धमकी

VC of CSJM University received abuse from unknown numbers कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति को मोबाइल पर गाली-गलौज दी गई। तीन अलग-अलग नंबरों से फोन करके धमकी भी दी गई। जिसमें ट्रूकॉलर में एक नंबर महिला का दिखा रहा है। जबकि दो अन्य लोगों के हैं। इन नंबरों पर व्हाट्सएप भी एक्टिव है। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: खुलासा: पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिल दबाया पति का गला, मौत होने के बाद छोड़ा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी तहरीर में बताया है कि कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को अज्ञात नंबरों से फोन करके गाली-गलौज की गई। घटना 18 जनवरी की है। फोन करने वाले ने धमकी भी दी है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने कल्याणपुर थाना में तहरीर देकर मोबाइल नंबर के विषय में भी जानकारी दी है।

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?

इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि अलग-अलग अज्ञात नंबरों से कुलपति के साथ गाली गलौज की गई। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गाली गलौज करने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीम में लगाई गई है।