11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: शहीद के वो आखिरी शब्द…जल्द लौटूंगा घर, धूमधाम से करूंगा बहन की शादी

Rajouri Terrorist Attack: पुंछ कस्बे के बफलियाज इलाके में गुरुवार को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें कानपुर के करन सिंह यादव समेत पांच जवान शहीद हो गए। करन की शहादत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के मुताबिक करन ने वादा किया था कि बहन की शादी बड़ी धूमधाम से करूंगा।

2 min read
Google source verification
martyred karan singh yadav mortal reach home kanpur

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के हमले में 5 जवान शहीद हो गए। इसमें कानपुर के करन यादव भी शामिल थे। सोमवार को जैसे ही नायक करन सिंह यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही सैलाब उमड़ पड़ा। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

डीएम, पुलिस कमिश्नर, सैन्य अधिकारियों के साथ प्रदेश के कई मंत्री, सपा विधायकों और अन्य पदाधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। लगभग 40 मिनट तक पार्थिव शरीर घर पर रखने के बाद अंत्येष्टि के लिए बिठूर के लिए रवाना हो गए।

सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला

पुंछ कस्बे के बफलियाज इलाके में गुरुवार को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें कानपुर के करन सिंह यादव समेत पांच जवान शहीद हो गए। करन की शहादत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। गांव में सन्नाटा पसर गया। शहीद के घर के बाहर रिश्तेदारों और ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। वहीं, करन की पत्नी और मां की हालत बिगड़ गई। परिवार के मुताबिक करन ने वादा किया था कि बहन की शादी बड़ी धूमधाम से करूंगा। शुक्रवार को गांव में लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले हैं।

2013 में ज्वाइन की थी आर्मी

चौबेपुर के भाउपुर गांव के बालक राम यादव किसान हैं। परिवार में पत्नी सरस्वती, दो बेटे करन, अर्जुन और तीन बेटियां साधना, अराधना, सोमवती और बहु मंजू हैं। करन यादव की शादी मंजू से हुई थी। मंजू दोनों बच्चों आर्या (6), आर्यान (02) के साथ रामादेवी में रहती है। करन ने 2013 में आर्मी ज्वाइन की थी। शहीद करन यादव की तैनाती जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में थी।

घात लगाकर किया गया हमला
जानकारी के मुताबिक, सेना की आरआर बटालियन राजौरी के टोपा पीर क्षेत्र में आतंकी गतिविधि की सूचना पर तलाशी अभियान चला रही थी। गुरुवार दोपहर सेना के जवान जिप्सी से जा रहे थे। इसी दौरान कवादियों ने हमला कर दिया। इसमें पांच जवान शहीद हो गए। इसमें नायक चालक करन यादव भी शहीद हो गए।

बेटे ने जल्द आने का किया था वादा
एनबीटी के रिपोर्ट के अनुसार, शहीद के पिता बालक राम ने बताया कि करन अगस्त महीने में गांव आए थे। जाने के बाद जल्द ही छुट्टी पर आने की बात कही थी। लेकिन बेटे के आने से पहले उसके शहादत की खबर आई आ गई। करन ने कहा था कि छोटी बहन की शादी बड़े ही धूमधाम करूंगा।