
Kanpur fire case: बिना सच्चाई जाने ही डांस के वीडियो कर दिया गया वायरल, जानिए डीएम नेहा जैन किस बात पर हो गईं भावुक
DM Neha Jain: कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर डीएम नेहा जैन के डांस का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा था।
डीएम के डांस का वायरल वीडियो को मड़ौली गांव में झोपड़ी के अंदर जलकर मां बेटी की दर्दनाक मौत के बाद का बताया जा रहा था। डीएम नेहा जैन को सोशल मीडिया पर आम लोग संवेदनहीन बता रहे थे।
वायरल वीडियो को लेकर जब पत्रकारों ने बातचीत करी तो डीएम नेहा जैन ने भावुक हो गई। बोली "मैं संवेदनहीन नहीं हूं, मुझे भी बेहद दुख है"।
दो अलग-अलग दिन को एक साथ न जाए जुड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस के वीडियो को लेकर डीएम नेहा जैन कहा कि उनके चरित्र का हनन (character Assassination) किया गया है। जो की एक अधिकारी व महिला होने के नाते सही नहीं है।
जबकि सच तो यह है कि यह वीडियो 12 फरवरी की रात था। जो कि एक उत्सव का था। घटना 13 फरवरी को हुई थी। जो बेहद दुखद हम सभी के लिए थी। कृपया दो अलग अलग दिन को जोड़ा ना जाए। मैं इतनी संवेदनहीन नहीं हूं। मुझे भी बेहद दुख है"।
क्या था मामला
कानपुर देहात मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत थी। 13 फरवरी को एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद,पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
इस दौरान जेसीबी से नल और मंदिर तोड़ने के साथ ही छप्पर गिरा दिया। इससे छप्पर में आग लग गई और वहां मौजूद प्रमिला (44) व उनकी बेटी नेहा (18)की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के ठीक बाद सोशल मीडिया पर डीएम नेहा जैन के डांस का वीडियो वायरल होने लगा। वायरल वीडियो को लेकर आम लोग जिलाधिकारी को संवेदनहीन बता उन पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
Published on:
20 Feb 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
