Video: विधायक लिखी गाड़ी में आरोपी का जेल पहुंचने का वीडियो, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कानपुर में पुलिस एक आरोपी को विधायक लिखी हुई गाड़ी में लेकर जेल पहुंची। मीडिया को देखकर पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए। वीडियो 8 नवंबर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई। सफाई देते हुए पुलिस ने कहा कि राजेश तिवारी और गणेश नाम के शख्स के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें राजेश को गिरफ्तार करके एसीपी की न्यायालय में पेश किया गया था। आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था। जेल ले जाने के दौरान हमारी गाड़ी खराब हो गई थी। आरोपी के पीछे-पीछे उसके भतीजे अभिषेक भी अपनी गाड़ी लेकर गए थे। इसलिए उनकी गाड़ी का प्रयोग कर लिया गया, इस गाड़ी पर विधायक कैसे लिखा था इस पर उन्होंने बचकानी सफाई दी है।