
समिति के सदस्यों ने दो दिन पहले ही कानपुर के बिकरू गांव जाकर जांच शुरू की थी।
कानपुर. कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते बिकरू कांड (Bikru Kand) की जांच और आगे बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर बिकरू कांड और विकास दुबे (Vikas Dubey) एनकाउंटर की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। टीम में शामिल एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद समिति के सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी की कोरोना जांच की जा रही है। समिति के सदस्यों ने दो दिन पहले ही कानपुर के बिकरू गांव जाकर जांच शुरू की थी।
04 अगस्त को जांच दल बिकरू गांव गया था। इस दौरान उन्होंने विकास दुबे के गिराये गये मकान का निरीक्षण किया था और गांव के लोगों से पूछताछ की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, जांच समिति में शामिल एक रिटायर्ड जज के असिस्टेंट की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद ऐहितियातन सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि विकास कांड की जांच लंबित हो सकती है।
एसआइटी जांच भी बढ़ी
उधर, बिकरू कांड और विकास दुबे एनकाउंटर की जांच कर रही एसआइटी को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए 30 अगस्त तक का समय दे दिया गया है। पहले 31 जुलाई तक की डेटलाइन थी।
Published on:
06 Aug 2020 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
