20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP weather alert: मौसम विभाग में आकाशीय बिजली को लेकर दी है चेतावनी, जानें इस हफ्ते का मौसम

UP weather forecast Kanpur nagar weather के संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। जिसके अनुसार आकाशीय बिजली कहर मचाएगा। जानते हैं इस हफ्ते रविवार 21 जुलाई तक मौसम कैसा रहेगा?

2 min read
Google source verification

UP weather forecast कानपुर (Kanpur) मंडल में मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते ने बारिश की क्या स्थिति रहेगी? वहीं तापमान के विषय में भी जानकारी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर रहने का अनुमान है। उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी होगी। सीएसए कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पांडे ने बताया कि कानपुर मंडल में इस हफ्ते बारिश होने की संभावना काफी कमजोर है। बारिश होगी भी तो रुक-रुक कर होगी। आज सुबह कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है। न्यूनतम भी 30 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें: सार्वजनिक अवकाश: सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल बैंक और उद्योग धंधों में रहेगी छुट्टी, जानें कब और क्यों?

UP weather forecast मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।‌ 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। सुबह बूंदाबांदी होने की संभावना है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित कर रही हैं। रात को भी आसमान में अधिकतर बादल छाए रहेंगे। दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बारिश होने की संभावना नहीं है।

कानपुर (Kanpur weather) में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 16 जुलाई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है। यही स्थिति बुधवार और गुरुवार को रहेगी। इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है। 18 जुलाई को बारिश होने का अनुमान 42 प्रतिशत है। 19, 20 और 21 जुलाई को तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा। रविवार को बारिश होने का अनुमान 60 प्रतिशत है। ‌