7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather forecast: धूल भरी आंधी, बिजली गरजने और चमकने की चेतावनी, बारिश की भी संभावना

warning of thunder, lightning, possibility of rain मौसम विभाग के अनुसार आज 6 मई के मौसम में उथल-पुथल बना रहेगा। धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। फर्रुखाबाद में भी यही स्थिति बनी रहेगी।

2 min read
Google source verification

warning of thunder, lightning, possibility of rain आईएमडी और सीएसए कानपुर के मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम 34.6 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 25.4 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि आज 6 मई तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। हल्की-फुल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। फर्रुखाबाद में मंगलवार को बूंदाबांदी के बीच तापमान 35 डिग्री पहुंच सकता है। इसके बाद फिर मौसम में परिवर्तन आएगा और गर्मी अपना असर दिखाएगी। जानते हैं 10 मई तक फर्रुखाबाद का मौसम कैसा रहेगा?

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 21 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। रात को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश नहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। ‌

कैसा रहेगा 7 मई से 10 मई तक का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 7 मई बुधवार का तापमान 25 डिग्री से 37 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की बौछारें गिर सकती हैं। गुरुवार 8 मई के दिन तापमान 26 से 37 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 14 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। 9 मई शुक्रवार का तापमान 27 से 37 और शनिवार 10 मई का तापमान 27 से 38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। शनिवार को 18 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। ‌