27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire In Kanpur: एक्स मॉल में गदर-2 शो के दौरान लग गयी आग, मची भगदड़

Kanpur News: कानपुर में गदर-2 के इवनिंग शो के दौरान शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में ऑडी-3 की दो सीटें आ गईं। धुआं देख दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में भगदड़ मच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
kanpurnews.jpg

Kanpur: कानपुर के जूही स्थित साउथ एक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा की रिक्लाइनर सीट में गदर-2 के इवनिंग शो के दौरान शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में ऑडी-3 की दो सीटें आ गईं। धुआं देख दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में भगदड़ मच गई। लोग सीटों से छलांग लगाकर ऑडी से बाहर निकले। इसके बाद पीवीआर के कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर के जरिए आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे बाद शो फिर शुरू किया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:40 बजे शो शुरू हुआ था। एक दर्शक ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे ऑडी में सबसे पीछे की सीटों के नीचे से अचानक धुआं उठने लगा। अंधेरे में धुंआ देख लोग हैरान रह गए और आग की दहशत के चलते अपनी सीट से उठकर इधर-उधर निकलने लगे। थोड़ी ही देर में तमाम लोग ऑडी से बाहर आ गए। इसके बाद मॉल के प्रबंधन से जुड़े लोगों और सिनेमा के कर्मचारियों ने अग्नि शमन यंत्रों की सहायता से आग पर काबू पाया।

इस बीच पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। इंस्‍पेक्‍टर जूही ने बताया कि आग पर जल्‍द ही कर्मचारियों ने काबू पा लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आग लगने की वजहों और ऑडी के अंदर अन्‍य सुरक्षा उपायों की सम्‍बन्धित से जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।