6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

नादानी: ननद ने भाई के आत्महत्या की झूठी सूचना दी, भाभी ने सच मान उठाया खौफनाक कदम

On hearing news of husband suicide कानपुर में ननद को भैया की झूठी आत्महत्या की खबर बताना भारी पड़ गया। जब भाभी ने भी फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
झूठी खबर पर महिला ने उठाया खौफनाक कदम

On hearing news of husband suicide कानपुर में ननद लड़ झगड़ गई भाभी को भैया की झूठी आत्महत्या की खबर बताना भारी पड़ गया। जब पति की मौत की खबर सुनकर महिला ने भी आत्महत्या कर ली। यह खबर मिलते ही दोनों ही घरों में कोहराम मच गया। मायके पक्ष ने थाना में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। बोले ससुराल वाले बिटिया को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 12 मई को सार्वजनिक अवकाश, सरकारी कार्यालयों, बैंकों में रहेगी छुट्टी, स्कूल, कॉलेज भी बंद

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एल्डिको कैंपस निवासी रुचि कुमारी (25) पुत्री जुगल किशोर ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक परिजन ने बताया कि रुचि ने शिवराजपुर थाना क्षेत्र के पाठकपुर निवासी राहुल सिंघल से 12 दिसंबर 2023 को प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। आए दिन विवाद बना रहता था। करीब 10 दिन पहले रुचि आपसी विवाद के बाद अपने मायके आ गई।

फोन पर मिली जानकारी फांसी के फंदे पर झूली महिला

बताया जाता है राहुल सिंघल की बहन सुरेखा ने रुचि को फोन करके बताया कि भैया ने राहुल ने आत्महत्या कर ली है। पति की मौत की खबर सुनते ही रुचि परेशान हो गई और उसने अपनी नानी को यह जानकारी दी और सदमे में आकर उसने फांसी के फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली। रुचि की आत्महत्या की खबर सुनते ही घर में कोहराम बज गया।

भाभी को बुलाने के लिए झूठी मौत की खबर दी

बताया जाता है रुचि ने राहुल की झूठी मौत की खबर इसलिए सुनाई थी कि मौत की खबर सुनकर भाभी दौडी भाग चली आएगी। लेकिन उसकी जगह मौत की खबर आई। रुचि के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति राहुल को गिरफ्तार कर लिया।