25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur : पत्नी फंदे से लटक दे रही थी जान, सामने खड़ा पति बनाता रहा मौत का लाइव वीडियो

कानपुर में एक महिला ने फंदे से लटककर सुसाइड किया है। आत्महत्या के प्रयास के दौरान पति वीडियो बनाता रहा, लेकिन पत्नी को बचाने का प्रयास नहीं किया।

2 min read
Google source verification
wife-commits-suicide-by-hanging-in-kanpur-husband-kept-making-live-video.jpg

शोभिता गुप्ता की फाइल फोटो।

कानपुर के गुलमोहर विहार में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। दंपती के बीच मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी, जबकि सामने खड़ा पति उसे बचाने के स्थान पर उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाता रहा। इसके बाद उसने खुद ही ससुर को पत्नी के सुसाइड की जानकारी दी। पुलिस ने वीडियो देखने के बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, यह घटना कानपुर जिले के हनुमंत थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर विहार की है। जहां के रहने वाले संजीव गुप्ता की शादी 5 साल पहले किदवई नगर की रहने वाली शोभिता से हुई थी। दोनों की एक ढाई साल की बिटिया भी है। पुलिस पूछताछ में संजीव ने बताया कि सोमवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद शोभिता ने कमरा बंद करते हुए फंदे से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। संजीव ने कमरे में ही शोभिता का वीडियो बना लिया। साथ ही कहा कि इस वीडियो को मैं तुम्हारे घरवालों को भेजूंगा कि इस तरह का कार्य करती हो। यह सुन शोभिता नीचे उतर गई। इसके बाद छत पर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और कुछ देर बाद ही शोभिता ने कमरे में आकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े - डिवाइडर तोड़ ट्रेलर ने मारी ऑटो में टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

नीचे आया तो फंदे से लटकी थी शोभिता

संजीव ने बताया कि वह नीचे आया तो शोभिता को फंदे से लटका पाया। इसके बाद उसे नीचे उतारकर निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने खुद ही घटना की जानकारी ससुर को दी। घटना की सूचना मिलते ही शोभिता के मायके वाले पहुंच गए ओर संजीव पर ही हत्या का आरोप लगाया।

यह भी पढ़े - वारंट अफसर की गोली मारकर हत्या, आरोपी तहेरा भाई बंदूक सहित गिरफ्तार

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम के माध्यम से घटना स्थल की जांच की जा रही है। मृतका के मायके पक्ष की तरफ से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।