
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी ने आखरी बार पति का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की। मौके पर खड़े लोगों ने चेहरा दिखाए तो पत्नी चौंक गई। बोली यह मेरे पति नहीं है। देखते-देखते मौके पर हंगामा शुरू हो गया। परिजन शव लेकर वापस पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां शव की एक बार फिर से शिनाख्त कराई गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। मामला पनकी थाना क्षेत्र का है।
पनकी निवासी शिवम सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि शिवम सिंह शराब बहुत पीते थे। पिछले कई सालों से उनकी किडनी भी खराब थी। लेकिन परिजनों के शंका जाहिर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान शव बदल गया।
अंतिम संस्कार के लिए अर्थी सजाई जा रही थी। ऐसे में पत्नी पूजा ने चेहरा देखने की जिद की। मौके पर खड़े लोगों ने चेहरे से कपड़ा हटाए तो पत्नी हड़बड़ा गई। शंका हुई तो उसने कपड़े दिखाने को कहा। कपड़े देखने के बाद उन्होंने पति का शव होने से इंकार कर दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में शव की हुई शिनाख्त
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद कर्मचारियों को जब इस विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने शव को वापस ले लिया। घर वालों को बुलाकर पोस्टमार्टम हाउस में रखे शवों में पहचान करने को कहा। इसके बाद मामला शांत हुआ। दोबारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया।
Published on:
29 May 2024 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
