8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ टिकटों पर होगी बारकोडिंग

रेलवे बोर्ड रिजर्वेशन टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए फेस्टिव सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. जल्द ही पैसेंजर्स को ऑनलाइन व काउंटर रिजर्वेशन टिकटों पर बारकोड दिखाई देगा.

2 min read
Google source verification
Kanpur

फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ टिकटों पर होगी बारकोडिंग

कानपुर। रेलवे बोर्ड रिजर्वेशन टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए फेस्टिव सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. जल्द ही पैसेंजर्स को ऑनलाइन व काउंटर रिजर्वेशन टिकटों पर बारकोड दिखाई देगा. इसके लिए रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है. रिजर्वेशन टिकटों में बारकोड लगाने से दलालों का खेल खत्म हो जाएगा. वो फर्जी आईडी के जरिए रिजर्वेशन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. अगर वह ऐसा करते भी है तो सफर के दौरान टीटीई उन पैसेंजर्स को आसानी से पकड़ लेगा. जिसके जरिए दलाल तक पहुंचकर उस पर कार्रवाई होगी.

ऐसा बताया सीपीआरओ ने
सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक रिजर्वेशन टिकटों को दलालों की पहुंच से दूर रखने के लिए रेलवे ने टिकटों में बारकोड देने का निर्णय लिया है. साथ ही ट्रेनों में चलने वाले टीटीई को बारकोड वाले टिकट चेक करने के लिए हैंड हेल्ड मशीनें भी दी जाएंगी. बारकोड में पैसेंजर्स का पूरा विवरण दिया होगा. बारकोड के जरिए यात्री पीएनआर, मेल, फीमेल, पता व मोबाइल नंबर आसानी से पढ़ लिया जाएगा. इसके बाद दलाल से बना टिकट पकड़ में आ जाएगा.

ऐसी होगी व्‍यवस्‍था
सीपीआरओ के मुताबिक, टीटीई को दी जाने वाली हैंडहेल्ड मशीनें रेलवे बोर्ड के सर्वर से कनेक्ट होंगी. इसके माध्यम से ट्रेन का टीटीई टिकट के बारकोड से यात्री की पूरी डिटेल आसानी से प्राप्त कर सकता है. चेक करते ही उसे पता चल जाएगा कि टिकट किसकी आईडी से बना हुआ है. टिकट में निर्धारित यात्री ही सफर कर रहा है या कोई दूसरा.

मनमानी पर लगेगा अंकुश
सीपीआरओ के मुताबिक यह व्यवस्था लागू होने के बाद टिकट निरीक्षकों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा. कैंसिल होने वाली टिकटों की संख्या कम्प्यूटर में अपलोड होते ही रनिंग ट्रेनों की खाली बर्थ की जानकारी सिस्टम में अपडेट हो जाएगी. इसके बाद कंट्रोल रूम के माध्यम से ही यात्रियों को मैसेज के जरिए ट्रेन की खाली बर्थ की जानकारी दे दी जाएगी. इसके बाद वेटिंग टिकट वाले यात्री टीटीई से खाली बर्थ बुक करने की मांग कर सकते हैं.