27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश ने मोदी और योगी को दी रावण की संज्ञा

कहा- छल के जरिए भाजपा ने सत्ता पाई।

2 min read
Google source verification
Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

कानपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे जीएसटी के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जीएसटी ने व्यापार खत्म किय़ा लेकिन कारोबार जगत में खौफ इतना कि सरकार के खिलाफ सामने और खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं। यह सरकार रावण की तरह छल से काम कर रही है, इसलिए रावण की गति को प्राप्त होगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि पालिसी में चेंज होने से कानपुर मेट्रो परियोजना में विराम लगा। कानपुर 2019 के चुनाव में बीजेपी से इसका बदला ले। उन्होंने कहा कि हमने घोषणा पत्र से ज्यादा काम किए थे। आज यूपी की जनता राज्य में योगी सरकार बनने के बाद इस बात को समझने लगे हैं। कहा- स्वच्छ भारत अभियान लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए है। उन्होंने कहा कि कृष्ण की मूर्ति मेरे गांव में लग रही है, कोई राजनैतिक कारण नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सभी समाज के नेताओं से सीएम बनाने का वायदा करके वोट बटोरे थी, लेकिन बाद में सबको ठेंगा दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मेरी साइकिल यात्रा का दौर जल्दी शुरू होगा। अभी वर्कर्स से सड़कों पर साइकिल यात्राओं को शुरू करने को कहा गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि परिवार की जो परिभाषा है, उसके हिसाब से मेरे परिवार में सब ठीक है। अपर्णा यादव के एक बयान कि अखिलेश के चाहने पर ही परिवार में सब ठीक होगा, अखिलेश ने इस पर कहा कि जो अपर्णा ने कहा होगा वह सही होगा। हमारे परिवार में कोई रार नहीं है, नगर निकाय चुनाव के बात हम २०१९ लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। शिवपाल के उस बयान जिसमें शिवपाल ने कहा था कि मुझे प्रचार की अनुमति नहीं मिली है इस पर अखिलेश ने कहा कि हां यह सही जब पार्टी हमारी चाहेगी तो वहां शिवपालजी को बुलाया जाएगा।