2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अपनी मनपसंद फोटो लगाएं, जाने पूरा नियम

यदि आधार कार्ड की फोटो आपको अच्छी नहीं लग रही है और आप बदलवाना चाहते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर जाना पड़ेगा। UIDAI ने यह सुविधा आधार कार्ड धारकों को दी है। UIDAI कहा ने यह भी कहा है कि खुले बाजार में बने प्लास्टिक कार्ड सरकारी दस्तावेजों के रूप में मान्य नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
मात्र ₹25 में बदलें आधार कार्ड (Aadhar Card) में लगी फोटो, जानिए पूरा नियम

मात्र ₹25 में बदलें आधार कार्ड (Aadhar Card) में लगी फोटो, जानिए पूरा नियम

काफी लोग हैं जिन्हें आधार कार्ड की फोटो मन पसंद नहीं है या फिर बचपन में आधार कार्ड बनने के कारण अब फोटो अपडेट करने की आवश्यकता पड़ रही है। तो आपके लिए एक खुशखबरी है। इसके लिए आपको सीएससी सेंटर पर संपर्क करना चाहिए। आधार कार्ड सेंटर पर आपको एक फोटो अपडेट करने वाला एक फार्म मिलेगा। जो uidai.gov.in से डाउनलोड किया जाएगा। फार्म को मांगी गई जानकारियां के साथ जमा करना पड़ता है।

शुल्क के रूप में ₹25 देने पड़ेंगे

इसके लिए आपको सीएससी को शुल्क के रूप में ₹25 देने पड़ेंगे। बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के माध्यम से सीएससी सेंटर पर आपकी आधार कार्ड वाली साइट खुल जाएगी और फोटो पर क्लिक करके आपकी फोटो वहां लगा कर अपडेट कर दी जाएगी। इस प्रकार आप के आधार कार्ड की फोटो बदल जाएगी। आधार कार्ड सेंटर से यूआरएन नंबर की एक रिसीविंग दी जाएगी। जिसके माध्यम से आप चेक कर सकते हैं कि आपकी फोटो अपडेट हुई कि नहीं।

यह भी पढ़ें

फरवरी महीने में भी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिल रही बड़ी सुविधा

खुले बाजार में बनने वाले प्लास्टिक कार्ड मान्य नहीं

UIDAI की तरफ से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है कि खुले बाजार से में बनने वाले आधार कार्ड सरकारी दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अपने ट्वीट में कहा है कि खुले मार्केट में बनने वाले प्लास्टिक कार्ड सुरक्षा कारणों से सरकारी दस्तावेजों के रूप में मान्य नहीं है। सरकारी दस्तावेजों के रूप में केवल आधार कार्ड सेंटर से बनने वाले कार्ड ही मान्य है। इसके लिए UIDAI पर भी आवेदन किया जा सकता है।