Kaila DeviTo Jaipur AC Delux Roadways Bus: राजधानी जयपुर को राज्य सहित दूसरे अन्य धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए रोडवेज की ओर से एसी, स्लीपर और डीलक्स बसों का संचालन बढ़ाया जा रहा है। बुधवार को जयपुर से कैलादेवी के लिए एसी डीलक्स बस सेवा शुरू की गई। इससे करौली मदन मोहन मंदिर और कैलादेवी धार्मिक स्थल जुड गए हैं।
गौरतलब है कि वर्तमान में जयपुर से धार्मिक स्थल करणी माता (देशनोक), रामदेवरा, खाटूश्यामजी, विरात्रामाता, सालासर बालाजी धाम, गोवर्धन, अयोध्या धाम, गोरखपुर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, हरिद्वार, मथुरा, डिग्गी (कल्याणजी) को जोड़ा जा चुका है।
वहीं, एसी डीलक्स रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू होने से करौली जिले के कैलादेवी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह सेवा जयपुर-हिण्डौन होते हुए कैलादेवी तक नियमित रूप से चलेगी। करौली जिले में दूसरी एसी डीलक्स बस सेवा है। यह निर्णय से ना केवल क्षेत्रवासियों के आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।
बता दें कि यह एसी डीलक्स रोडवेज बस जयपुर से कैलादेवी के लिए 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। जबकि 3 बजकर 15 मिनट पर कैलादेवी पहुंचेगी। इसके चलते 10 बजे जयपुर-अलवर-जयपुर के लिए चलने वाली रोडवेज का संचालन आगामी आदेशों तक स्थगित रहेगा।
Published on:
19 Jun 2025 07:48 am