No video available
हिण्डौनसिटी. जिले की अ श्रेणी की कैलाश नगर कृषि उपज मंडी में नए फसली सीजन के गेहूं की उपज ने दस्तक दे दी है। गत दिवस 500 कट्टों के साथ नए गेहूं की शुरु हुई आवक दिन व दिन बढ़ने लगी है। गुरुवार को मंडी में 2 हजार कट्टा गेहूं की आवक हुई। शुरुआती तीन दिन में मंडी में करीब 5 हजार कट्टा के गेहूं का बेचान हो चुका है। कटाई के तेजी आने से व्यापारियों को आगामी सप्ताह में गेहूं की अच्छी आवक की उम्मीद है।
दरअसल क्षेत्र में सरसों की कटाई पूरी होने पर होली के बाद से गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो गई। अगेती फसल की दो-तीन दिन में कटाई व थ्रेसिंग होने से बीते मंगलवार से सरसों के साथ नए गेहूं की आवक शुरू हो गई।
किसान के सरसों के साथ गेहूं लेकर पहुंचने से मंडी में रबी सीजन की नई फसल का दोहरा कारोबार शुरू हो गया है। सरसों के बीच गेहूं की सुनहरी ढेरियों से मंडी यार्ड दमक उठा। शुरुआती दौर में नीलामी में गेहूं के भाव समर्थन मूल्य के बराबर पहुंच गए हैं। कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल के महामंत्री सौरभ बंसल ने बताया कि गुरुवार को 2 हजार कट्टा गेहूं की आवक हुई।
मंडी में गेहूं के 2500 से 2575 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे। फसल कटाई कार्य में तेजी आने के साथ गेहूं का आवक में दिनोदिन बढ़ोतरी होगी। मार्च माह के अंतिम दिनों में मंडी यार्ड के अटे रहने की उम्मीद है।
नए चना का अभी इंतजार
व्यापारी संतोष बंडी भोला ने बताया कि रबी फसल सीजन में सरसों के बाद गेहूं की आवक शुरू हो गई है। अभी चना की उपज की आवक में कुछ दिनों का इंतजार है। फसल में पकाव आने पर चना की भी कटाई शुरू हो गई है। गौरतलब है कि रबी सीजन में क्षेत्र में सरसों, गेहूं व चना प्रमुख तीन फसल हैं। गुरुवार को नीलामी में चना का भाव 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहा है। 2 लाख 81 हजार 120 टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान
कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में 70 हजार 280 हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई थी। जिले के सभी ब्लॉक में 2 लाख 81 हजार 120 टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीडी शर्मा ने बताया है इस वर्ष फसल पर किसी भी दृष्टिकोण से कुप्रभाव नहीं होने से गेहूं की उपज उम्दा होने का अनुमान है।
10 दिन से एफसीआई केंद्र सूने
मंडियों में तीन दिन से नई उपज के गेहूं की आवक शुरू हो गई है, लेकिन जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए एफसीआई के खरीद केन्द्र सूनेे पड़े हैं। 10 दिन बाद भी जिले में एफसीआई के 5 में से किसी एक केन्द्र पर भी तुलाई का श्रीगणेश नहीं हुआ है। एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक बबलेश कुमार शर्मा ने बताया कि हिण्डौन केन्द्र पर 38 किसानों ने गेहूं के बेचान के लिए पंजीयन कराया हुआ है। 8 किसानों को 21 व 22 मार्च के तुलाई के टोकन भी जारी कर दिए हैं।
मंडी में सरसों के बाद नई उपज के गेहूं की आवक शुरू हो गई है। आगामी सप्ताह में नए चना के आने की भी उम्मीद है। रबी सीजन की दोहरी उपज आने से मंडी में कारोबार में इजाफा होने के साथ टैक्स आय बढ़ेगी।
महेंद्र कु़मार शर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, हिण्डौनसिटी