विधानसभा चुनाव: सेल्फी प्वाइंट लगाकर किया जागरूक सपोटरा. विधानसभा चुनाव को लेकर कस्बे के नारौलीडांग तिराहे पर राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के अन्तर्गत सपोटरा नगरपालिका के तत्वावधान में सेल्फी प्वाइंट लगाकर जागरूक किया गया। उपखंड अधिकारी सुभाष गोयल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जहां पर तहसीलदार नवलकिशोर शर्मा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी शिम्भूलाल मीना, विकास अधिकारी सपोटरा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी सुभाष गोयल ने पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रमों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि पत्रिका द्वारा समय समय पर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है। पत्रिका द्वारा विधानसभा चुनावो में भी क्षेत्र के मतदातओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए पत्रिका ने मतदाता सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए हैं। इस दौरान पत्रिका के मतदाता सेल्फी प्वइंट के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आमजन ने भी पत्रिका के मतदाता सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटो खींचकर खुशी का इजहार किया। जिसके बाद नगरपालिका द्वारा पत्रिका के मतदाता सेल्फी प्वाइंट को सपोटरा कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित किया गया। जहां पर स्कूली बालकों व शिक्षकों द्वारा मतदाता सेल्फी प्वाइंट के साथ सेल्फी लेते हुए मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। इस दौरान सपोटरा कस्बे के आमजन भी मौजूद रहे।